कनाडा और भारत की दोस्ती और गहरी हो गई है. आज दोनों देशों के बीच 6 अहम करार हुए हैं. दोनों देशों में पहला करार इलेक्टॉनिक्स, दूसरा पेट्रोलियम, तीसरा स्पोर्ट्स, चौथा कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल पॉलिसी, पांचवा उच्च शिक्षा और छठा साइंस, टेक्नॉलजी और इन्नोवेशन पर किया गया है.
इन समझौतों के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हैदराबाद हाउस में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के प्रति गहरी चिंता जताई लेकिन कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने आतंकवाद और खालिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के दौरे से खुशी हुई. ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद लोकतंत्र के लिए खतरा है. कनाडा से भारतीय समुदाय की उपलब्धियों पर हम सभी भारतीयों को गर्व है. मुझे दोनों के बीच और अधिक साझेदारी की उम्मीद है.
हमारी आर्थिक साझेदारी के लिए एक संस्थागत ढांचे की व्यवस्था करना आवश्यक है. इस परिप्रेक्ष्य में द्विपक्षीय निवेश, प्रमोशन एग्रीमेंट और कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रिमेंट को अंतिम रूप देने के लिए हमने अपने वार्ताकारों को प्रयास दोगुना करने का निर्देश दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम दोनों ने सुरक्षा संबंधी मसलों पर चर्चा की. हमें आतंकवाद से एक साथ मिलकर लड़ना होगा. हम लोगों ने आतंकवाद, रक्षा प्रणाली समेत कई मुद्दे पर बातचीत की. उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों के लिए कनाडा पसंदीदा जगह रही है. कनाडा में एक लाख 20 हजार भारतीय छात्र हैं. हम उच्च शिक्षा में और बेहतरी के लिए और करार कर रहे हैं.
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर ट्रूडो का स्वागत किया. जस्टिन ट्रूडो के साथ उनका पूरा परिवार भी मौजूद रहा.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से द्विपक्षीय वार्ता की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और मजूबत करने के दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है. भारत और कनाडा के बीच कई एमओयू पर साइन हुए हैं. इनमें खेल को लेकर भी समझौता हुआ है.
PM @narendramodi welcomes Canadian PM @JustinTrudeau during the Ceremonial Reception at Rashtrapati Bhavan in New Delhi. pic.twitter.com/bYOTLsAIqn
— PIB India (@PIB_India) February 23, 2018
#WATCH: PM Narendra Modi receives Canadian Prime Minister #JustinTrudeau & his family at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/g1rxUiNAu1
— ANI (@ANI) February 23, 2018
Canadian Prime Minister #JustinTrudeau and family welcomed by PM Modi at Rashtrapati Bhawan. pic.twitter.com/nUxCM83VhD
— ANI (@ANI) February 23, 2018
राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत के बाद ट्रूडो राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ पूरा परिवार मौजूद था. इसके बाद जस्टिन ट्रूडो ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की.
पीएम मोदी से जस्टिन ट्रूडो ने की औपचारिक मुलाकात
देखें अन्य वीडियो: https://t.co/0lHmKyYioS#ATVideos pic.twitter.com/AQNImRM6Tz
— आज तक (@aajtak) February 23, 2018
#Delhi: Canadian Prime Minister #JustinTrudeau & his family pay tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat. pic.twitter.com/M3sDqfgmPy
— ANI (@ANI) February 23, 2018
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी गहन प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं.’Canadian Prime Minister #JustinTrudeau meets EAM Sushma Swaraj in #Delhi. pic.twitter.com/9ta68iML8Y
— ANI (@ANI) February 23, 2018
I look forward to meeting PM @JustinTrudeau tomorrow and holding talks on further strengthening India-Canada relations in all spheres. I appreciate his deep commitment to ties between our two countries.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2018
दरअसल जब प्रधानमंत्री मोदी अन्य विदेश राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत की तरह पीएम ट्रूडो की अगवानी करने एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचे तो कनाडा में यह अटकलें तेज हो गईं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ का बढ़ना भारत में ट्रूडो की अनदेखी की वजह है. न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि केंद्र सरकार के मंत्रियों और आगरा दौरे के वक्त सीएम योगी की पीएम जस्टिन ट्रूडो से दूरियों ने इन अटकलों को और तेज कर दिया था. हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन अटकलों को खारिज किया है.
पिछली मुलाकात को किया याद
अब मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने सिर्फ आशान्वित नहीं हैं बल्कि उन्होंने ट्रूडो के परिवार से अपनी पिछली मुलाकात की यादें भी साझी की हैं. मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है, उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है.’पीएम ने इस ट्वीट के साथ 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट की, जब उन्होंने ट्रूडो और उनकी बेटी एला ग्रेस से मुलाकात की थी.
आगरा से लेकर अमृतसर का दौरा
बता दें कि कनाडाई पीएम ट्रूडो 7 दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता का आनंद उठाया. बुधवार को ट्रूडो सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल अमृतसर पहुंचे. स्वर्ण मंदिर में उनके स्वागत के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी ट्रूडो की मुलाकात हुई.
Sri Harmandir Sahib, known as the Golden Temple. Sacred to Sikhs and open to everyone. I don’t think I will ever forget this. Our cabinet ministers, MPs, Sophie and I were profoundly honoured by the welcome & hospitality today. pic.twitter.com/Yp5qNfUfDE
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 21, 2018
राजनेताओं के अलावा ट्रूडो की अगुवाई में कनाडाई दल ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और आमिर खान से भी मुलाकात की है. इसके अलावा ट्रूडो भारत में कई कारोबारियों से मिले और व्यापारिक बैठकों में भी शिरकत की है.