प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के नवसारी में आदिवासियों के बीच अपना 66 वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कतार में सबसे आखिर में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी ने इसके अलावा गुजरात के सूखा प्रभावित क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दो महीने के भीतर तीसरी बार गुजरात यात्रा पर पहुंचे मोदी ने देश के स्वतंत्रता संघर्ष में आदिवासियों के योगदान को याद किया और पेयजल तथा सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का उनसे वादा किया.
पीएम मोदी दाहोद के लिमखेड़ा भी गए जहां आदिवासी कल्याण के कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. पीएम मोदी ने गुजरात सरकार की 4817 करोड़ रुपये मूल्य की सिंचाई और पेयजल परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसके जरिए दाहोद जिले के सूखा क्षेत्र के लिए पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पीएम ने नवसारी में सामाजिक अधिकारिता शिविर में हिस्सा लिया.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘पानी की कमी के कारण मेरे आदिवासी भाइयों को पलायन करना पड़ता था और पूर्व में भीषण गर्मी में निर्माण श्रमिक के तौर पर काम करना पड़ता था. उस वक्त गुजरात सरकार ने (2014 से पहले उनके नेतृत्व में) पानी को प्राथमिकता दी और पानी से संबंधित परियोजनाओं के लिए सर्वाधिक बजट आवंटित किया.’ 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी ने 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया.
Gujarat: On the occasion of PM Modi’s Birthday, 67 feet long garland weighing 67 kg presented to him in Navsari. pic.twitter.com/CrsFjHmgbB
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को 66वां जन्मदिन था. पीएम मोदी अपना जन्मदिन मनाने गुजरात पहुंचे. दिनभर उनका व्यस्त कार्यक्रम रहा. दिन की शुरुआत उन्होंने अपने घर जाकर की. पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीरा बा से आशीर्वाद लिया. पीएम मोदी 32 दिनों में तीसरी बार गुजरात गए.
नवसारी में पीएम मोदी ने सामाजिक अधिकारिता शिविर में हिस्सा लिया और विकलांग लोगों को सुनने में सहायक उपकरण वितरित किए. पीएम मोदी लिमखेड़ा भी गए जहां आदिवासी कल्याण के कार्यक्रमों में उन्होंने शिरकत की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश अब चलता है वाले मोड में नहीं है और दुनिया को भारत से बहुत सारी उम्मीदें हैं.
Our Accessible India initiative is aimed at focusing on areas where we may not hv devoted much attention before: PM pic.twitter.com/8WlNbhPXgi
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की जरूरत नहीं है और वे काफी कुछ हासिल कर रहे हैं. हमें उनका साथ देना है. मिलकर आगे बढ़ना है.
No Divyang needs anyone's sympathy.Our Divyang sisters & brothers want to lead a life of pride & want to do well: PM pic.twitter.com/N7QVVa2cwf
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016
PM मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद
सुबह प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मां का आशीर्वाद लेने के बाद ट्वीट कर कहा कि मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है. पीएम मोदी का शनिवार को गुजरात में बहुत व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. मां का आशीर्वाद लेने के बाद नरेंद्र मोदी आदिवासी बहुल जिले के दाहोद के लीमखेड़ा में सिंचाई परियोजना की शुरुआत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नवसारी में विकलांगों को किट, व्हील चेयर्स, हियरिंग ऐड बांटने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां विकलांगों को आठ करोड़ रुपये से अधिक जरूरत का सामान बांटा जाएगा.
PM Modi meets his mother on the occasion of his birthday today, in Gandhinagar (Gujarat); seeks her blessings. pic.twitter.com/GKaVsQJlTo
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016
मां की ममता, मां का आशीर्वाद जीवन जीने की जड़ी-बूटी होता है। pic.twitter.com/JeEnDrVevU
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2016
पीएम के बर्थडे पर तीन रिकॉर्ड टूटे
पीएम मोदी के बर्थडे पर तीन रिकॉर्ड टूटे. नवसारी में शुक्रवार शाम को 30 सेकंड में 989 दीये जलाकर रिकॉर्ड बनाया गया. इससे पहले स्पेन में 605 दीयों का रिकॉर्ड है. शनिवार को नवसारी में एक छत के नीचे 1200 व्हील चेयर जरूरतमंदों को देकर दूसरा रिकॉर्ड बना. इससे पहले अमेरिका का रिकॉर्ड है 346 का. तीसरा रिकॉर्ड बना सुनने में सहायक उपकरणों का. ऐसे 2200 उपकरणों का वितरण कर ये रिकॉर्ड बनाया गया.
PM Modi enroute to Limkheda to attend Tribal Development Function, earlier today. Greeted by locals on the way. pic.twitter.com/5WnF8zDsCn
— ANI (@ANI_news) September 17, 2016