प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7 आरसीआर पर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, साक्षी मलिक के साथ दीपा कर्माकर, दीपू राय समेत कई खिलाड़ियों से मुलाकात की. सभी खिलाड़ी एक बस में बैठकर पीएम निवास पहुंचे थे.
खिलाडियों के साथ पुलेला गोपीचंद और खिलाड़ियों के माता पिता भी शामिल थे. मुलाकात में पीएम ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव साझा किए. चाय पर हुई मुलाकात में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों और उनके कोच और माता-पिता को भी बधाई दी.
मुलाकात के दौरान खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद रहे. उन्होंने जानकारी दी कि पीएम ने खेल रत्न, ध्यानचंद, द्रोणाचार्य और तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की.
#WATCH "Rio Olympics gold medallists PV Sindhu & Sakshi Malik met PM Modi today," says Sports Minister Vijay Goelhttps://t.co/5LiKwExkv7
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
बैंडमिंटन प्लेयर सिंधु ने इस दौरान पीएम मोदी को अपना सिल्वर मेडल भी दिखाया.
Delhi: PM Narendra Modi meets Rio Olympics silver medallist PV Sindhu and Bronze medallist Sakshi Malik at 7 RCR pic.twitter.com/us2pGklOqu
— ANI (@ANI_news) August 28, 2016
'मन की बात' में भी किया जिक्र
रविवार सुबह मन की बात में भी पीएम ने ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों और भाग लेने वाले कई खिलाड़ियों की तारीफ की थी. साथ ही पीएम मोदी ने आने वाले 2020, 2024 और 2028 के ओलपिक के लिए तैयारी करने की बात कही. मोदी ने कहा कि खेलों में सुधार के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो जल्द ही अपना काम शुरू कर देगी. इसके लिए राज्यों और खेल संघों का सहयोग जरुरी है.