प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भगवद्गीता चैंपियन मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने भगवद्गीता चैंपियनशिप लीग की विजेता मरियम को बधाई दी.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर 12 साल की मरियम से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'अपनी यंग फ्रेंड मरियम आसिफ सिद्दीकी से मुलाकात की. विभिन्न धर्मों में उनकी रुचि सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है.'
Unhone (PM Modi) mujhse puchha Gita padh kar kaisa laga, aapne kya seekha: Maryam Asif Siddiqui pic.twitter.com/NpO6QhYkFP
— ANI (@ANI_news) June 18, 2015
Maine bola ki maine ladnaa seekha hai, uss tareeke se ki humein humare andar ki ladayiyon se ladna hai: Maryam Asif Siddiqui
— ANI (@ANI_news) June 18, 2015
PM राहत कोष और स्वच्छता अभियान के लिए दिया दानमरियम ने बताया, 'उन्होंने मुझसे पूछा कि गीता पढ़कर कैसा लगा, तुमने क्या सीखा. मैंने तगा ति मैंने लड़ना सीखा है. उस तरीके से कि हमें हमारे अंदर की लड़ाइयों से लड़ना है.' मरियम की मां फरहाना आसिफ सिद्दीकी और पिता आसिफ नसीम सिद्दीकी भी प्रधानमंत्री से मिले.
कक्षा छह में पढ़ने वाली मरियम मीरा रोड स्थित कॉस्मोपोलिटन हाईस्कूल में पढ़ती है. चार महीने पहले इस्कॉन (इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कांशसनेस) द्वारा आयोजित भगवद्गीता पुरस्कार जीतने के बाद उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली थी.
आनंदीबेन और अखिलेश को वापस किए चेक
2 जून को मरियम को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने सम्मानित किया था. लेकिन मरियम ने पुरस्कार स्वरूप मिला 11,000 रुपये का चेक आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया और इसे लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल करने का आग्रह किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी 6 जून को मरियम को पुरस्कार स्वरूप 11 लाख रुपये की राशि का चेक दिया था.