scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: घायलों से मिले PM मोदी, दी खास अंदाज में अपनी शुभकामना

पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे, लेकिन इस बीच वहां हादसा हो गया और पंडाल गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. बाद में प्रधानमंत्री घायलों का हाल जानने अस्पताल भी गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

Advertisement
X
मिदनापुर में घायलों से मिले पीएम मोदी (सभी फोटो-तपस)
मिदनापुर में घायलों से मिले पीएम मोदी (सभी फोटो-तपस)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पश्चिम बंगाल में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे,  इसी बीच वहां हादसा हो गया और पंडाल गिर गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. बाद में प्रधानमंत्री घायलों का हाल जानने अस्पताल भी गए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

पश्चिम मिदनापुर के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित पीएम मोदी की किसान रैली में पंडाल का एक हिस्सा गिरने से कम से कम 20 लोग घायल हो गए जिन्हें बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जिस समय हादसा हुआ उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण चल रहा था. रैली के खत्म होने के बाद प्रघानमंत्री मोदी मिदनापुर के जिला अस्पताल में उन समर्थकों से मिलने पहुंचे, जो पंडाल गिरने से घायल हो गए थे.

बाद में प्रधानमंत्री मोदी घायल समर्थकों से मिलने पहुंचे. घायलों में दो बहनें भी शामिल थीं जिनसे उन्होंने मुलाकात की. घायलों से मुलाकात के दौरान मोदी ने न सिर्फ उन्हें शुभकामनाएं दीं बल्कि उन्हें शुभकामनाओं की पर्ची भी दी जिस पर उनका हस्ताक्षर भी है.

Advertisement

खास अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मोदी ने अपने ऑटोग्राफ के साथ-साथ 'परमात्मा सुखी रखे' की शुभकामना भी दी.

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा के दौरान हुए हादसे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला किया. कांग्रेस प्रवक्ता राणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरे देश ने पीएम का नया निर्मम चेहरा देखा, जब जनसभा में लगे टेंट का एक बड़ा हिस्सा रैली में मौजूद जनता पर गिरा. तब लोग कराहते रहे, मदद की गुहार लगाते रहे और मोदी सत्ता की भूख में भाषण देते रहे.

Advertisement
Advertisement