प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत’ अभियान में हिस्सा लेने पर अभिनेता रितिक रोशन और नागार्जुन की तारीफ की है. पीएम ने ट्वीट किया, 'मुझे भरोसा है कि आप सभी रितिक के प्रयासों से प्रेरित होंगे. उन्होंने स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं. मोदी ने एक तस्वीर भी री-ट्वीट की है जिसमें रितिक रोशन को मुंबई के जुहू में सड़क पर कुछ लोगों के साथ सफाई करते हुए दिखाया गया है.
Am sure you all will get inspired by @iHrithik's efforts! He has made a significant effort towards creating a Swachh Bharat. #MyCleanIndia
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2014
रितिक ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने अपने आसपास की सफाई शुरू कर दी है और बहुत कुछ सीखा है. जुहू में अपने इलाके से शुरुआत की है.' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'आज मैंने अपने घर, अपनी सड़क, अपना शहर और अपना देश साफ रखने का संकल्प लिया. मैंने अन्य लोगों को इसका पालन करने की सीख देने की भी जिम्मेदारी ली है.'
Went around talking learning and informing residents, watchmen n workers about better ways to keep our society clean pic.twitter.com/01aJ3dIyTj
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 25, 2014
प्रधानमंत्री ने नागार्जुन की भी सराहना की जो इस अभियान से जुड़े. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मशहूर अभिनेता नागार्जुन के ‘स्वच्छ भारत’ मिशन से जुड़ने से कई अन्य स्वच्छ भारत के हमारे प्रयास की ओर खींचे चले आ सकते हैं.' नागार्जुन के संकल्प लेते और अभियान में हिस्सा लेते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया गया है.
Noted actor Nagarjuna joining Swachh Bharat Mission can draw many others towards our efforts to create a Clean India https://t.co/DIUnif415x
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2014
इसके अलावा नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में साफ सफाई करते हुए कुछ युवकों का एक वीडियो भी ट्विटर पर अपलोड किया गया है. मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं महसूस करता हूं कि इस वीडियो से निश्चित ही मेरे किशोर दोस्त ‘स्वच्छ भारत’ मिशन से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे.'
I feel this video will surely inspire my young friends to join Swachh Bharat Mission #MyCleanIndia https://t.co/u7p1PAM45p
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2014