आरा में बिहार को डेढ़ लाख करोड़ का गिफ्ट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा पहुंचे. यहां उन्होंने मैथिली में जनता का अभिवादन किया. बारिश के बावजूद परिवर्तन रैली के लिए जुटी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि हवा का रुख साफ-साफ नजर आ रहा है. बिहार में उनकी यह तीसरी परिवर्तन रैली थी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजनेताओं का अहंकार आजकल आसमान पर हो गया है. 7 साल पहले कोसी में बाढ़ आई थी, तो मैंने चुपचाप मदद भेजी थी. लेकिन उनका अहंकार इतना हो गया था कि उन्होंने गुजरात की जनता का 5 करोड़ रुपए का चेक लौटा दिया था. आप पीड़ा झेलते रहे और उनका अहंकार आसमान पर था. अहंकारी लोगों से कैसी अपेक्षा करें.
6 महीने में अपराध बढ़ा, ये जंगलराज नहीं?
मोदी ने जंगलराज के अपने पुराने बयान को दोहराते हुए कहा कि राज्य में दबे पांव मुसीबतें आनी शुरू हो गई हैं. पिछले छह महीने में अपराध बढ़े हैं. जनवरी में 217 हत्याएं हुई. जून में 317. जनवरी में दंगे 866 हुए, जून आते-आते इनकी संख्या 1497 हो गई. क्या ये जंगलराज के आसार नहीं?
महागठबंधन पर बोले- सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे
मोदी ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण को कांग्रेस ने जेल भेजा. वो बीमार हो गए. उनकी मौत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. लेकिन कुछ लोग सत्ता के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए.
आरा में दिया डेढ़ करोड़ का गिफ्ट
इससे पहले मोदी ने आरा में 2200 करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का ऐलान किया था. मोदी ने आरा रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया.