scorecardresearch
 

दो दिवसीय UAE दौरे से स्वदेश लौटे PM मोदी, साथ लाए निवेश और भरोसे की पोटली

दुबई स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा हिंदुस्तानियों के बीच अपनी बात रखने और अबू धाबी से साढ़े चार लाख करोड़ के निवेश की पोटली लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात स्वदेश लौट आए हैं. पीएम ने यूएई में मंदिर के लिए जमीन को बड़ा फैसला बताया है.

Advertisement
X
पालम हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पालम हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दुबई स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा हिंदुस्तानियों के बीच अपनी बात रखने और अबू धाबी से साढ़े चार लाख करोड़ के निवेश की पोटली लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार देर रात स्वदेश लौट आए हैं. पीएम ने यूएई में मंदिर के लिए जमीन को बड़ा फैसला बताया है.

Advertisement

सोमवार रात करीब 02:50 बजे प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पहुंचा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'इला अल लिक्वा यूएई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात की सफल यात्रा के बाद दुबई से प्रस्थान कर रहे हैं.' पिछले 34 वर्षों में पहली बार खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई के शाहजादे मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से वार्ता की और दुबई के शासक व यूएई के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से कई मुद्दों पर चर्चा की.

पाकिस्तानी को दो टूक
आतंक के खिलाफ अबू धाबी का साथ हासिल करने के बाद बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि आतंकवाद अच्छा या बुरा नहीं होता. पीएम ने बताया कि भारत को सुरक्षा परिषद की सीट के लिए भी यूएई का समर्थन हासिल हुआ है.

Advertisement

दाऊद की जब्त हो सकती है संपत्ति
दूसरी ओर, मिशन दाऊद इब्राहिम में भी मोदी के दौरे में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. यूएई सरकार ने जांच के बाद अंडरवर्ल्ड डॉन की संपत्ति सील करने का भरोसा दिया है. भारत ने डोजियर की शक्ल में अंडरवर्ल्ड सरगना के खि‍लाफ यूएई को सबूत सौंपे है.

Advertisement
Advertisement