बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को जहां एक ओर पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के पुल बांध दिए, वहीं पीएम ने अपने संबोधन में विपक्ष पर निशाना साधा. मोदी ने नेताओं में उत्साह का संचार करते हुए कहा कि सरकार के खिलाफ नकारात्मकता फैलाई जा रही है. लेकिन उन्हें दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी सकारात्मक है और आगे बढ़ते रहेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम ने अपने संबोधन में कहा, 'हमें किसी मुद्दे पर बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है. हमारे खिलाफ 22 महीनों में भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं हैं. जो नकारात्मकता फैला रहे हैं, फैलाएं. हम सकारात्मक हैं और आगे बढ़ते रहेंगे.' पीएम ने साफ शब्दों में कहा कि राष्ट्रवाद हमारी ताकत है और हम उसे लेकर आगे बढ़ेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार को उसके लक्ष्य से कोई डिगा नहीं सकता. पीएम ने कहा कि सरकार देश के 18000 गांवों तक बिजली पहुंचाना चाहती है. केंद्र सरकार ने अब तक के कार्यकाल में बहुत से अच्छे काम किए हैं. कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह इन्हें जनता तक पहुंचाए.
BJP National executive meet in Delhi, ends pic.twitter.com/05DXYO4XlR
— ANI (@ANI_news) March 20, 2016
संगठन मजबूत होगा, तभी सरकार को मिलेगी ताकत
गौरतलब है कि बैठक के पहले दिन शनिवार को भी प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं को संबोधित किया था. उन्होंने इस दौरान कहा कि पार्टी संगठन मजबूत होगा, तभी सरकार को भी ताकत मिलेगी. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रधानमंत्री ने करीब आधे घंटे तक बीजेपी नेताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'पार्टी का संगठन के तौर पर मजबूत होना बहुत जरूरी है. संगठन मजबूत होगा तो सरकार मजबूत होगी. पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हमें खुले मन से काम करना चाहिए.'
सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर जोर दें नेता
बताया जाता है कि बैठक में प्रधानमंत्री ने नेताओं से सोशल मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने की सलाह दी है. पांच राज्यों में चुनावों की घोषणा के बाद बीजेपी की इस बैठक में पीएम ने कहा , 'हमें ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए. पार्टी और सरकार के काम को जनता पर पहुंचाने का यह बेहतरीन माध्यम है. पार्टी के कैंपेन के लिए भी सोशल मीडिया बहुत बढ़िया टूल है.'
कार्यकर्ताओं के सुझाव को सुनें
पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि वह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के सुझाव और उनके अनुभवों को सुनें. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा, 'कार्यकर्ताओं से हर हफ्ते बातचीत होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं के सुझाव को सरकार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी है. इस बात का भी खयाल रखना चाहिए कि कार्यकर्ता नाराज न हो.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि सरकार की योजनाएं आम जनता तक ज्यादा से ज्यादा कैसे पहुंचे, इस पर फोकस करने की जरूरत है. इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने की जरूरत है.