प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा है कि कुछ असंतुष्ट एनजीओ और कालाबाजारी करने वाले लोग सरकार को अस्थिर और बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. ओडिशा में किसान रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हालांकि यह भी कहा है कि वे ऐसी साजिशों के सामने नहीं झुकेंगे.
संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, 'कुछ लोग इस बात को अभी तक पचा नहीं पाए हैं कि एक 'चायवाला' देश का प्रधानमंत्री बन गया, इसलिए वो सरकार को गिराने के लिए हर समय साजिश करते रहते हैं.' पीएम ने आगे कहा, 'आपने पिछले कुछ समय में देखा है कि मुझ पर हर समय हमले होते रहते हैं. कुछ लोग लगातार इसमें लगे हुए हैं. ये लोग इस बात को पचा नहीं पाए कि मोदी कैसे प्रधानमंत्री बन गया, एक चायवाला कैसे प्रधानमंत्री बन गया... वे लोग इस बात को स्वीकार नहीं कर पाए हैं.'
'सरकार के कामकाज से हुआ उनका नुकसान'
बिना किसी का नाम लिए या किसी घटना का जिक्र किए बिना पीएम ने कहा कि उन्होंने कुछ कदम उठाए, जिसके कारण इन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, 'हमने नीम कोटिंग शुरू की. अब तक जो केमिकल फैक्ट्री देश को लूट रही थीं क्या वे मोदी से नाराज नहीं होंगी? अगर कुछ मोदी के खिलाफ किया जाएगा तो क्या वे उसमें मदद नहीं करेंगे?'