scorecardresearch
 

PM मोदी ने साधा इमरजेंसी पर निशाना, बोले- 40 साल पहले देश को जेलखाना बनाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जहां एक ओर स्मार्ट सिटी समेत तीन बड़ी परियोजनाओं को लॉन्च किया, वहीं कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आपातकाल के दौर और तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
X
विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जहां एक ओर स्मार्ट सिटी समेत तीन बड़ी परियोजनाओं को लॉन्च किया, वहीं कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में आपातकाल के दौर और तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कोई भी कभी 25 और 26 जून की तारीख को नहीं भुला सकता. प्रधानमंत्री ने कहा, 'हिंदुस्तान के इतिहास में 25-26 जून को नहीं भूल सकता है. 40 साल पहले इमरजेंसी लागू कर तत्कालीन सरकार ने सत्ता सुख के लिए देश को जेलखाना बना दिया था. अखबारों पर ताला लगा दिया गया था. सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने और लिखने की मनाही थी. रेडियो वहीं बोलता था, जो सरकार बोलती थी.'

जेपी की याद में स्मारक
अपने संबोधन में आपातकाल के दौर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को भी याद किया. पीएम ने कहा, 'लोकनायक जयप्रकाश नारायण का योगदान अतुलनीय है. इमरजेंसी के दौरान जेपी से प्रेरित होकर लाखों लोग लोकतंत्र की रक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आए. जेल गए. मुझे खुशी है कि हमारी कैबिनेट ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की स्मृति में राष्ट्रीय स्मारक बनाने का निर्णय किया है.'

Advertisement

बुधवार को लिए गए कैबिनेट के फैसले के तहत बिहार के छपरा में लाला का टोला नामक जगह पर जेपी की जन्मस्थली पर मेमोरियल और म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा. जेपी के जन्मस्थान पर मोदी सरकार इंस्टीट्यूट भी बनाएगी.

Advertisement
Advertisement