भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन के आयोजन से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत को इस सम्मेलन का आयोजन करने पर गर्व है. यह सम्मेलन दोनों पक्षों की ओर से बेहतर भविष्य के लिये एक-दूसरे के साथ और गहराई से जुड़ने की इच्छा दिखाता है.
ट्वीट की लंबी सीरीज में प्रधानमंत्री ने कहा कि अफ्रीका के साथ भारत का जुड़ाव पहले से अधिक हुआ है और हाल के वर्षों में व्यापार भी काफी बढ़ा है. इसमें कहा गया है,‘भारत को इंडियाअफ्रीका 2015 का आयोजन कर गर्व है. शिखर सम्मेलन के आयोजन से भारत और अफ्रीका की बेहतर भविष्य के लिये एक दूसरे से जुड़ने की इच्छा जाहिर होती है.’
उन्होंने कहा, ‘अफ्रीका के साथ भारत के रिश्ते ऐतिहासिक हैं. अफ्रीका में भारत एक प्रमुख निवेशक है और हाल के वर्षों में इसके साथ व्यापार उल्लेखनीय रूप से बढ़ा है.’
इनपुट: भाषा