1975 में लागू किए गए आपातकाल के 43 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा. मंगलवार को मुंबई में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने आपातकाल की यादों को ताजा किया लेकिन इस भाषण के अंत में कुछ ऐसा कर बैठे जिससे सोशल मीडिया पर लोगों को उनकी खिंचाई करने का मौका मिल गया.
अपना भाषण खत्म करते हुए प्रधानमंत्री ने 'लोकतंत्र अमर रहे' के नारे लगवाए. जिसको लेकर अब वो सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. बता दें कि अमूमन 'अमर रहे' का नारा किसी को भी स्मृतियों में जिंदा रखने के लिए लगाया जाता है.
विपक्ष और सोशल मीडिया ने लपका मुद्दा#WATCH: PM Narendra Modi in Mumbai ends his speech on 1975 Emergency with the slogan 'Loktantra Amar Rahe'. pic.twitter.com/radGgrwTLz
— ANI (@ANI) June 26, 2018
प्रधानमंत्री की इस गलती को विपक्ष ने भी एकदम लपका और सोशल मीडिया ने भी. समाजवादी पार्टी नेता घनश्याम तिवारी ने भी PM पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम के साथ-साथ पूरी सभा में बैठे लोगों ने लोकतंत्र अमर रहे का नारा लगाया. क्या प्रधानमंत्री की नज़र में लोकतंत्र मर चुका है?
“लोकतंत्र अमर रहे” - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! PM के साथ पूरी सभा इस नारे से गूँज उठी ।
Is Democracy already dead in the eye of the PM? अमर रहे ? #BharatBachao
— Ghanshyam Tiwari (@ghanshyamtiwari) June 26, 2018
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि क्या हमारा लोकतंत्र मर गया है, जो अमर रहे का नारा लगवाया जा रहा है. हमारा लोकतंत्र जिंदाबाद था, है और रहेगा. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि सच आखिरकार जुबां पर आ ही जाता है.
क्या भारत में लोकतंत्र की मौत हो गई ??
जो प्रधानमंत्री @narendramodi लोकतंत्र अमर रहें का नारा लगा रहे
मोदी ने किया एक और शर्मनाक हादसा @manojkjhadu @yadavtejashwi @ModiLeDubega @MisaBharti @profamishra @sanjuydv
— पंडित विवेक चौबे (@vivekchanpatiya) June 26, 2018
मोदी जी ने आज आपातकाल पर भाषण देने के बाद "लोकतंत्र अमर रहे" का नारा दिया।@narendramodi जी! सच जुबां पर आ ही जाता है, मरने के बाद किसी को यादों में जिंदा रखने को "अमर रहें" कहा जाता है
हमारा लोकतंत्र तो #जिंदाबाद है,था और रहेगा।
लोकतंत्र की हत्या स्वीकार करने के लिए धन्यवाद।
— AYUSH PANDEY (@Iacayush) June 26, 2018
कार्यक्रम में क्या बोले PM मोदी?15 lakh अमर रहे
— parvez (@parvez_smart) June 26, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुंबई में कार्यकर्ताओं के बीच आपातकाल को लेकर बात की. PM मोदी ने कहा कि हर साल इमरजेंसी को याद किया जाता है, देश के इतिहास के लिए ये एक काला दिन है. इसे सिर्फ कांग्रेस और उसकी सरकार का विरोध करने के लिए नहीं बनाया जाता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम इमरजेंसी को इसलिए याद करते हैं ताकि देशवासियों को बता सके खुद को भी इसका आभास कराते रहे. लोकतंत्र को सचेत रखने के लिए इमरजेंसी को याद करना जरूरी है. PM बोले कि आज की युवा पीढ़ी को इमरजेंसी का ज्ञान नहीं है उन्हें इसके बारे में बताना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्यासे को पता नहीं है कि पानी कैसा होता है.