scorecardresearch
 

कर्नाटक में बोले मोदी- कांग्रेस ने चवन्नी बंद की तो मैंने पूछा था क्या?

मोदी ने कहा कि मैंने देश से कुछ छुपाया नहीं है, पहले दिन ही कहा था कि इस काम को करने के लिए 50 दिन चाहिए, हमनें देश को विश्वास में लेकर यह काम किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

कर्नाटक के बेलगाम में एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 500-1000 के नोट बंद होने से ईमानदार लोगों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, मैं देशभर में ईमानदारी के लिए निकला हूं.

कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस पूछ रही है कि 500-1000 के नोट क्यों बंद किए, जब कांग्रेस ने चवन्नी बंद की तो मैंने पूछा था क्या? मोदी बोले कि कांग्रेस के पास इतनी ताकत नहीं थी कि वे नोट बंद कर सके, पिछली सरकार यह काम टाल रही थी, हमनें यह काम किया. मोदी ने कहा कि आपने लूटने वालों को 70 साल देखा है मुझे 70 महीने दीजिए.

मोदी ने कहा कि मैंने देश से कुछ छुपाया नहीं है, पहले दिन ही कहा था कि इस काम को करने के लिए 50 दिन चाहिए, हमनें देश को विश्वास में लेकर यह काम किया. भ्रष्टाचार की सफाई में देश की जनता की मदद चाहिए,बेईमानी करने वालों लोगों का 70 सालों का कच्चा-चिट्ठा खोला जाएगा.

Advertisement

फैसले से थोड़ा दर्द होगा

8 नंवबर को देश का गरीब चैन से सो रहा था और अमीरों को नींद की गोलियां खरीदने बाजार गया पर कोई देने वाला नहीं था. बेईमान लोग सुन लें कि 30 दिसंबर के बाद मोदी अटकने वाला नहीं है. इस फैसले से थोड़ा दर्द जरूर होगा, लेकिन देश को फायदा होगा.

इससे पहले रविवार सुबह गोवा में एक कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने नोटबंदी के बारे में बोलते हुए विपक्ष पर निशाना साधा था.

Advertisement
Advertisement