scorecardresearch
 

सी-प्लेन पर सवार हुए प्रधानमंत्री तो लालू ने कहा, जमीन अब बची नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन की यात्रा की, जहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए.

Advertisement
X
सी-प्लेन पर पीएम मोदी की सवारी
सी-प्लेन पर पीएम मोदी की सवारी

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सी-प्लेन से उड़ान भरने वाले पहले व्यक्ति बन गए हैं. गुजरात चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन की यात्रा की, जहां पर उन्होंने अंबाजी मंदिर के दर्शन किए.

प्रधानमंत्री मोदी के इसी सी-प्लेन यात्रा पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने चुटकी दी है. ट्विटर पर पोस्ट करके लालू प्रसाद ने लिखा कि प्रधानमंत्री के पास जमीन नहीं रहती तो पानी और आसमान ही बचता ना.

सूत्रों के मुताबिक लालू ने गुजरात चुनाव में भाजपा की बुरी स्थिति को देखकर यह पोस्ट किया है. इस ट्वीट के जरिए लालू ने भाजपा पर हमला किया है और कहा है कि उनके पास गुजरात में अब जमीन नहीं बची है और ऐसे में उनके पास केवल पानी और आसमान ही बचता है, जहां वह सैर कर सकते हैं.

Advertisement

लालू ने भाजपा पर आगे तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी ने गुजरात में चुनाव प्रचार प्रसार विकास के मुद्दे से शुरू किया था, वह आज इस मुद्दे पर बात क्यों नहीं कर रही है?

लालू ने ट्विटर पर लिखा “ जीएसटी, नोटबंदी, काला धन, विकास, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे?”.

ट्वीट के जरिए लालू ने गुजरात की जनता से अपील की कि उन्हें आखरी चरण में मतदान करने से पहले इन सभी बातों पर सोचना और समझना चाहिए उसके बाद अपना फैसला करना चाहिए.

भाजपा पर हमला करते हुए लालू ने यह भी लिखा कि गुजरात में पार्टी की हालत बिहार से भी भयंकर है. लालू ने कहा कि भाजपा की नर्वसनेस बिहार से भी भयंकर है, इसी नर्वसनेस की वजह से वह प्रचार के दौरान कुछ भी बोले जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement