scorecardresearch
 

शरद पवार के साथ मंच पर दिखे मोदी, बोले- दोनों खेती की तरक्की चाहते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहली बार एक मंच पर एक साथ देखे गए. पीएम ने बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र का उदघाटन किया और कहा कि गरीबी से मुक्ति के लिए किसानों को देना बढ़ावा होगा. लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र से ज्यादा चर्चा का विषय रहा मोदी व पवार का एक मंच पर आना.

Advertisement
X
एक मंच पर मोदी और पवार
एक मंच पर मोदी और पवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार पहली बार एक मंच पर एक साथ देखे गए. पीएम ने बारामती में कृषि विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया और कहा कि गरीबी से मुक्ति के लिए किसानों को देना बढ़ावा होगा. लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र से ज्यादा चर्चा का विषय रहा मोदी व पवार का एक मंच पर आना. यह इसलिए भी लोगों के लिए चौंकाने वाली बात रही, क्योंकि आम चुनाव व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार पर जमकर हमले किए थे.

Advertisement

मोदी ने भारतीय कृषि को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए उसमें सुधार व प्रौद्योगिकी विकास का शनिवार को आह्वान किया. बारामती में किसानों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वर्तमान में हम एक वैश्विक अर्थव्यवस्था में रह रहे हैं और वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस बाजार पर हमें कब्जा करना है.

मोदी ने कहा, इसके लिए जरूरी है कि कृषि क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सुधार हों और वैश्विक बाजार में अपनी भूमिका के लिए हमें नई प्रौद्योगिकी को लाना चाहिए. इस बारे में उन्होंने चीनी उद्योग से वैश्विक बाजार पर कब्जा करने का आह्वान किया. भारत पहले से ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता वस्तु निर्माता देश है.

मोदी ने कहा, ‘भारतीय किसान हालांकि बेहद उलझन में हैं और कोई नई प्रौद्योगिकी अपनाने से पहले काफी समझदारी बरतते हैं. पुरानी प्रौद्योगिकी को छोड़कर नई प्रौद्योगिकी अपनाने से पहले वह गहराई से अध्ययन करेंगे.’ उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों के मूल्य भी बढ़ने चाहिए, जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंच सके. उन उद्योगों को प्राथमिकता देनी चाहिए, जिससे ग्रामीण कृषि-अर्थव्यवस्था को फायदा हो सके.

Advertisement

मोदी ने समग्र दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कृषि विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही कम बारिश होने की स्थिति में अधिकतम लाभ पाने के लिए जल संरक्षण के प्रयास पर भी चर्चा की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि भले ही दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन दोनों ही भारतीय कृषि को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, ‘वह बेहद वरिष्ठ व अनुभवी नेता हैं. ऐसा एक भी दिन नहीं है, जब टेलीफोन पर हमारी बातचीत नहीं होती. उनकी बुद्धिमत्ता से मैंने बहुत कुछ सीखा है. हम भले ही अलग-अलग पार्टियों से हैं, लेकिन हमारे राष्ट्रीय हित एक ही हैं.’

- इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement