वरिष्ठ भाजपा नेता यशवंत सिन्हा के सुर में सुर मिलाते हुए एक अन्य भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा समय आ गया है जब मोदी प्रेस और जनता का सामना करें.
समय-समय पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलने के जाने जाने वाले शत्रुघ्न ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर यशवंत सिन्हा द्वारा की गई आलोचना का भी समर्थन किया था.
शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा, "यह बिल्कुल सही समय है जब प्रधानमंत्री और इस लोकतंत्र के मुखिया आगे आएं और जनता का सामना करें और मीडिया के वास्तविक सवालों के जवाब दें."
उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, "उम्मीद, कामना और प्रार्थना है कि हमारे प्रधानमंत्री कम से कम एक बार यह भी दिखाएंगे कि वह समूचे देश और खास तौर पर गुजरात में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मध्यम वर्ग, व्यापारियों और छोटे कारोबारियों का खयाल रखते हैं."It's high time & right time that the honourable Prime Minister & head of this democracy comes forward & faces the public & the press for.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
शत्रुघ्न ने यह भी दावा किया कि पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा की टिप्पणियों को 'तेजी से ताकत' मिलती जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी को मीडिया का सामना करने की चुनौती देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि यशवंत द्वारा उठाए गए मुद्दों को सरकार और यशवंत या वित्त
मंत्री अरुण जेटली और यशवंत के बीच के मामले के रूप में तब्दील करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.