स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी के घर पर रखी गई पार्टी में लोगों से खुले दिल से मिले, सबसे बातचीत की. यही नहीं, उन्होंने ऑटोग्राफ भी साइन किए, लेकिन इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मोदी के बीच कुछ खास दोस्ती नहीं झलकी. हालांकि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पूर्व सरकारों की खूब तारीफ भी की थी.
एक मौका ऐसा भी आया जब मोदी और सोनिया गांधी मुगल गार्डन में एकदम साथ-साथ बैठे थे, लेकिन इसके बाद भी दोनों ने एक-दूसरे से कोई बात नहीं की. बल्कि सोनिया गांधी बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से खूब बात करती देखी गईं. सोनिया गांधी और मोदी ने तो आपस में बात नहीं की, लेकिन इस पार्टी में मोदी मेहमानों और उनकी तारीफों से घिरे नजर आए.
मोदी राष्ट्रपति की इस खास पार्टी में अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए. उन्होंने छोटी बांहों वाला सफेद कुर्ता-पायजामा पहना था, इसके साथ पिस्ता रंग का जैकेट था. कुछ मेहमानों के साथ बातचीत करने के बाद मोदी बैरिकेड को तोड़कर लोगों के बीच चले गए और उनसे मिले. इस कारण मोदी के सुरक्षाकर्मी थोड़ा परेशानी में पड़ गए. देखते ही देखते मोदी के पास इंवीटेशन कार्ड, लिफाफे, कागज, पेपर नैपकिन पर ऑटोग्राफ लेने वालों का जमावड़ा लग गया. मोदी भी बिना झिझक लोगों को खुशी-खुशी ऑटोग्राफ देते रहे.
जापानी प्रतिनिधि टैकेशी यैगी ने कहा, 'मोदी एक स्टार हैं'. टैकेशी ने लाल किले में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. मोदी इसी महीने 31 तारीख को जापान जा रहे हैं.