प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं बोलने का
ऐलान किया है. सांगली की रैली में मोदी ने कहा कि यह बाल ठाकरे को उनकी
श्रद्धांजलि है. इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार पर करारा
प्रहार
करते हुए कहा कि उनके चरित्र में शिवाजी के गुण नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने प्रदेश की हालत एकदम खराब कर दी है. घोटालों को जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में तो विधवाओं के फ्लैट तक लूट लिए गए.
शरद पवार द्वारा की जा रही आलोचनाओं के जवाब में पलटवार करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'उन्हें शायद इतिहास का भी ज्ञान नहीं है. गुजरात पहले महाराष्ट्र का ही भाग रहा है. गुजरात आज भी महाराष्ट्र को अपना बड़ा भाई मानता है.'
उम्मीद के मुताबिक ही नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गठबंधन से अलग हुई शिवसेना के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि वे शिवसेना के खिलाफ नहीं बोलेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने दिवंगत बाल ठाकरे के प्रति अपना सम्मान जाहिर किया. मोदी ने कहा, मैं बालासाहब की संकल्प शक्ति का आदर करता हूं. उनकी गैरमौजूदगी में महाराष्ट्र में यह पहला चुनाव है.'
महाराष्ट्र से अपने खास लगाव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वे इस धरती का कर्ज चुकाने आए हैं. उन्होंने कहा, 'अब तक बीजेपी कभी भी सांगली से लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकी थी, पर इस बार हमने सांगली से जितना मांगा, उससे ज्यादा मिला. सांगली के मतदाताओं का शत-शत नमन'