scorecardresearch
 

CAA प्रदर्शन पर बोले पीएम मोदी- झूठी अफवाहों पर हिंसा न करें लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया. अभी भी जो बाकी है, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है.

Advertisement
X
लखनऊ के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की शिरकत (फोटो: Twitter/BJP4India)
लखनऊ के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की शिरकत (फोटो: Twitter/BJP4India)

Advertisement

  • पीएम मोदी ने वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण
  • पीएम मोदी ने लखनऊ में की यूपी की योगी सरकार की तारीफ

पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन अधिनियम(सीएए) का जिक्र करते हुए कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया. अभी भी जो बाकी है, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झूठी अफवाहों को लेकर लोग हिंसा न करें. सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना हमारा दायित्व है. हर गरीब को घर, हर घर जल देना, हम चुनौतियों को चुनौतियां देने के स्वभाव से निकले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी थी और हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे सुलझा दिया. इसपर सभी की धारणाएं चूर-चूर हुआ. रामजन्मभूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, दशकों से इसपर विवाद चल रहा था.

Advertisement

लखनऊ हिंसा पर पीएम मोदी बोले- दायित्वों को समझें नागरिक

प्रधानमंत्री बोले कि अटल सिद्धी की धरती से यूपी के युवा साथी, यहां के हर नागरिक को एक आग्रह करने आया हूं. आजादी के बाद से हमने सबसे ज्यादा जोर अधिकारों पर दिया है. लेकिन अब वक्त की मांग है कि कर्तव्यों पर बल दिया जाए. यूपी में जिस तरह कुछ लोगों ने CAA के विरोध के नाम पर हिंसा की, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका रास्ता सही था, जो जलाया गया वो उनके बच्चों को काम आने वाला नहीं था.

हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई, जो जख्मी हुआ, उनके परिवार के बारे में आपको सोचना चाहिए. मैं आग्रह करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम नागरिकों का हक है, इसे सुरक्षित रखना भी आपका दायित्व है. हक और दायित्व को साथ रखना जरूरी है.

PM मोदी ने की योगी सरकार की तारीफ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है, इसी दिन यूपी का शासन जहां से चलता है वहां अटलजी की मूर्ति का अनावरण हुआ है. अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का भी शिलान्यास हुआ है. जब अटलजी यहां से सांसद थे तो उन्होंने विकास काम करवाया, लखनऊ को नई पहचान दिलवाई.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि सांसद के तौर पर राजनाथ जी आज अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत को संभाल रहे हैं. सुशासन जबतक संभव नहीं है, जबतक समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे. योगी जी की सरकार समग्रता की सोच को साकार करने का प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement