प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को सबको चौंकाते हुए दिल्ली के राजपथ पर 'हुनर हाट' पहुंच गए जहां उन्होंने न सिर्फ कई कलाकारों के साथ मुलाकात की बल्कि वहां पर उन्होंने 'लिट्टी-चोखा' खाया और कुल्हड़ में चाय भी पी.
'हुनर हाट' का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक के बाद अचानक 'हुनर हाट' पहुंचकर सबको चौंका दिया.
लिट्टी-चोखा खाते पीएम मोदी
हुनर हाट में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 'हुनर हाट' पर करीब 50 मिनट तक रुके रहे. इस दौरान उन्होंने 'लिट्टी-चोखा' खाया जो गेहूं के आटे से गोल आकार में बनी हुई थी और इसके अंदर सत्तू भरा हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'हुनर हाट' में जायके की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया.
Had tasty Litti Chokha for lunch along with a hot cup of tea... #HunarHaat pic.twitter.com/KGJSNJAyNu
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2020
'लिट्टी-चोखा' खाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 120 रुपये का भुगतान भी किया. 'लिट्टी-चोखा' बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड में बेहद लोकप्रिय है.
Trying my hand at some music in #HunarHaat... pic.twitter.com/LQDV2DWcyO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2020
सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक वहां से चौंक गया. बाद में प्रधानमंत्री को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के साथ 'कुल्हड़' में चाय पेश किया गया और दो कप के लिए 40 रुपये का भुगतान भी किया.
इसे भी पढ़ें--- भारत ने लौटाया तो PAK पहुंचीं ब्रिटिश सांसद, विदेश मंत्री संग कार्यक्रम में होंगी शामिल
इसे भी पढ़ें--- कांग्रेस का वार- 100 करोड़ खर्च, 45 परिवारों को हटाया फिर भी ट्रंप ने कर दिया डील से इनकार
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कारीगरों का कहना है कि पारंपरिक कलाएं खत्म हो रही हैं, लेकिन 'हुनर हाट' जैसे कार्यक्रम ने उन्हें फिर से जीवित करने में मदद की है.
इस बीच उस समय लोगों की भीड़ बढ़ गई जब पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां आए हुए हैं. 'हुनर हाट' 'कौशल को काम’ की थीम पर आधारित है और यह 23 फरवरी तक चलेगी.