बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंद हो चुकी गौरीपुर जूट मिल के कर्मचारी के घर लंच किया. बीजेपी के नेताओं द्वारा लगातार ममता सरकार को घेरा जा रहा है. बीजेपी ने हमला किया कि बंगाल में उद्योग बंद हो गए हैं, यही कारण है कि जेपी नड्डा कर्मचारियों की समस्या को समझने की कोशिश कर रहे हैं.
Lunch in jute mill worker's home. https://t.co/D7kFV3b60c
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 25, 2021
बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपने बंगाल दौरे पर नौहाटी का दौरा किया. यहां उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी के घर पहुंचे, जहां उन्होंने बंकिम चंद्र को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बंकिम चंद्र चटर्जी ने ही वंदे मातरम को लिखा था. जेपी नड्डा ने बंकिम चंद्र चटर्जी के घर के अलावा यहां स्थित म्यूजियम का भी दौरा किया.
BJP president JP Nadda visits Bankim Chandra Chattopadhyay's Residence and Museum in Kolkata. pic.twitter.com/b7Sylqcs95
— ANI (@ANI) February 25, 2021
BJP National President Shri @JPNadda visits Rishi Bankim Chandra Chattopadhyay ji's residence and museum in West Bengal. https://t.co/Qd9MQSORZW
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में कई परियोजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ये राज्य ऐतिहासिक भूमि है, जिसका देश में अहम योगदान है. पीएम मोदी बोले कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत आज की जा रही है, उससे राज्य की खूबसूरती और भी बढ़ेगी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार की ओर से समुद्र के पास के इलाकों में विकास की कई परियोजनाएं चलाई गई हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मिल सके.
PM ने कहा कि पिछले सात सालों में भारत सरकार ने खेल और फिटनेस के लिए काम किया है, पुडुचेरी में भी जो एथलिट के लिए सेंटर बनाया गया है वो लोगों को मदद पहुंचाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मौजूदा वक्त में हेल्थकेयर की जरूरत बढ़ी है, इसी वजह से पुडुचेरी में आज ऐसे कई प्रोजेक्ट की शुरुआत हो रही है जो इस ओर लोगों की मदद करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि पुडुचेरी एक खास जमीन है, केंद्र की ओर से लगातार राज्य को मदद मिलती रहेगी.
PM Narendra Modi inaugurated and laid the foundation stone of several development projects in Puducherry. https://t.co/vzTahFyQvy pic.twitter.com/rcuZHw4o1r
— ANI (@ANI) February 25, 2021
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां मिशन लॉन्च करते हुए कहा कि बंगाल की जनता सोनार बांग्ला बनाने में कैसे योगदान कर सकती है, हम उसे अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. इस मिशन में दो करोड़ सुझावों को लिया जाएगा. जेपी नड्डा ने कहा कि हर विधानसभा में 100 सुझाव पेटी रखी जाएंगी, ताकि लोग अपने सुझाव दे सकें.
जेपी नड्डा ने कहा कि लोग वेबसाइट, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के जरिए अपने सुझाव हमें भेज सकते हैं. ये कैंपेन 3 से 20 मार्च तक हर विधानसभा में कवर करेगा. जेपी नड्डा बोले कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना को लागू कर दिया जाएगा. किसान सम्मान निधि की पुरानी किस्तों को भी किसानों को दिया जाएगा.
बंगाल में आयुष्मान भारत योजना को हम लागू करेंगे।
— BJP (@BJP4India) February 25, 2021
पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ बंगाल के किसानों को नहीं मिल रहा है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि ये योजना बंगाल में लागू होगी और पुरानी किश्तें भी यहां के किसानों को मिलेंगी।
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/623cIz5O4f
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को बंगाल में बीजेपी के मिशन सोनार बांग्ला कैंपेन को लॉन्च किया. इसके तहत 2 करोड़ लोगों तक पहुंचा जाएगा और मेनिफेस्टो के लिए सुझाव माने जाएंगे. कैंपेन लॉन्च के दौरान गुरुवार को बंगाली एक्ट्रेस पायल सरकार ने भाजपा ज्वाइन की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 मार्च को बंगाल का दौरा करेंगे. बंगाल के मालदा में यूपी सीएम की चुनावी सभा होगी. मालदा को ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है, ऐसे में बीजेपी ने अपने स्टार कैंपेनर को यहां मैदान में उतारा है.
बीजेपी नेता अर्जुन सिंह का दावा है कि बंगाल पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को मिली मंजूरी को रद्द कर दिया है. ये यात्रा कांचरापारा से बैरकपुर तक होनी थी. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी इसमें शामिल होना था. अर्जुन सिंह का कहना है कि बीजेपी इस मामले को लेकर कोर्ट जाएगी और फिर से यात्रा को आगे बढ़ाएगी.
The @bkpcitypolice has cancelled the permission for today's #PoribortonYatra on Ghosh Para Road frm Kanchrapara to Barrackpore on the instructions of @MamataOfficial.
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) February 25, 2021
Yatra is postponed, we will move to court & resume the Yatra.
Rest programs of National President @JPNadda is on.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी राज्यों का दौरा करेंगे. पीएम मोदी पुडुचेरी और तमिलनाडु में होंगे, जहां पर चुनावी सभाओं के साथ-साथ कई परियोजनाओं को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी. तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम मोदी 12400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
Schedule of PM Shri @narendramodi's public programs in Puducherry and Tamil Nadu on 25th February 2021.
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
Watch on
• https://t.co/mg5jasvi2v
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4
Dial 9345014501 to listen live. pic.twitter.com/Wi3nUzYEKG
Leaving for Puducherry and Tamil Nadu to inaugurate development works that will further ‘Ease of Living’ and economic growth. pic.twitter.com/7b6T4OJnI6
— Narendra Modi (@narendramodi) February 25, 2021
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल में आज लोको सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत करेंगे. इसके तहत लोगों के सुझाव लिए जाएंगे, जिसके बाद बंगाल बीजेपी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा. जेपी नड्डा बंगाल में आज कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज पूर्वोत्तर का दौरा करेंगे, अमित शाह को असम में सभाओं को संबोधित करना है.
Union Home Minister Shri @AmitShah's public programs in Assam on 25th February 2021.
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
Watch on
• https://t.co/mg5jasvi2v
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/6KAvTSLEjY
Schedule of BJP National President Shri @JPNadda's public programs on 25th February 2021 in West Bengal.
— BJP (@BJP4India) February 24, 2021
Watch on
• https://t.co/mg5jasvi2v
• https://t.co/KrGm5hWgwn
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4 pic.twitter.com/vadDtHRFcE