scorecardresearch
 

ऋषिकेश में PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वंशवाद व नकारात्मक सियासत को लेकर घेरा

ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति नहीं चल सकती है. गांधी-नेहरू परिवार को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, 'कुछ लोग यह मान बैठे थे कि पीढ़ी दर पीढ़ी देश में उनका ही राज चलेगा, पर ऐसा हो नहीं सका.'

Advertisement
X
ऋषिकेश में PM मोदी ने विपक्ष पर बरसाए तीर
ऋषिकेश में PM मोदी ने विपक्ष पर बरसाए तीर

ऋषिकेश में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में नकारात्मक राजनीति नहीं चल सकती है. गांधी-नेहरू परिवार को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, 'कुछ लोग यह मान बैठे थे कि पीढ़ी दर पीढ़ी देश में उनका ही राज चलेगा, पर ऐसा हो नहीं सका.'

Advertisement

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए PM मोदी ने कहा, 'कहां गई वह कांग्रेस, जिसका झंडा कभी झुकता नहीं था? आज यह पार्टी हर जगह से गायब हो गई है.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने उन्हें कठिन काम पूरा करने के लिए ही चुना है. उन्होंने कहा कि वे खुद विकास के कामों की निगरानी करते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि साल 2022 तक देश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री जनधन योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि बैंक के पैसों पर पहला हक देश के गरीबों का है.

Advertisement
Advertisement