प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया की आलोचना करते हुए कहा है कि सवाल पूछते समय इसका पूर्व निर्धारित एजेंडा होता है. मोदी ने कहा कि इंटरव्यू लेने वाला साक्षात्कार देने वाले से वही जवाब कहलवाता है जो वह चाहता है.
मोदी ने मंगलवार को कहा, 'साक्षात्कारों में, यह हमारा अनुभव है. हमें हर चौराहे और हर जगह जवाब देना पड़ता है. अधिकतर साक्षात्कारों में, सवाल पूछने वाला व्यक्ति पहले से ही जवाब तय कर चुका होता है. वह आपको तब तक नहीं छोड़ता, जब तक आप उसका मनमाफिक जवाब नहीं दे देते. एक बार आप उसे जवाब दे देते हैं तो आपसे उसकी दिलचस्पी खत्म हो जाती है.'
मोदी एक टीवी शो के 21 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस शो की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां 'आरोपी' से पहले से तय जवाब नहीं मांगे जाते.'
उन्होंने कहा, 'लोगों को अपने मनपसंद जवाब देने के लिए मजबूर करने की जरूरत नहीं है.' बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और स्मृति ईरानी भी इस समारोह में मौजूद थे. इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ, सुशील कुमार शिंदे, सलमान खुर्शीद, आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं.