scorecardresearch
 

यमन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए मोदी ने शरीफ को कहा- शुक्रिया

यमन में फंसे 11 हिन्दुस्तानियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ का शुक्रिया अदा किया है. मोदी ने इस बाबत ट्वीटर पर लिखा कि सरहद इंसानियत के आड़े नहीं आ सकती.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यमन में फंसे 11 हिन्दुस्तानियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ का शुक्रिया अदा किया है. मोदी ने इस बाबत ट्वि‍टर पर लिखा कि सरहद इंसानियत के आड़े नहीं आ सकती.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान की मदद से यमन से वतन लौटने वाले 11 भारतीयों का मैं स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस मानवीय भाव के लिए आपका शुक्रिया.'

जवाब में पाकिस्तान ने भी कहा है कि उसे भारतीयों की फिक्र है. भारत में पाकिस्तान के राजदूत अब्दुल बासित ने कहा, 'पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ का यह काम दिखाता है कि वह भारत के लोगों के बारे में कैसा महसूस करते हैं. मुझे यकीन है कि इन्हीं सकारात्मक कदमों की जमीन पर हम आने वाले महीने और साल खड़े करेंगे और अपनी समस्याओं पर सहमति बनाकर साथ आने की कोशिश करेंगे.'

गौरतलब है कि 11 भारतीय कराची के रास्ते भारत आए हैं. यमन में फंसे इन लोगों को पाकिस्तान ने वहां से कराची पहुंचाया और फिर कराची से भारत. इसके लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी खुशी जताई कि भारत की मदद से अन्य देशों के लोग भी अपने-अपने वतन लौट सके. मोदी ने ट्वीट किया, 'मानवता की सेवा किसी सीमा को नहीं जानती. मुझे खुशी है कि हमने यमन से लोगों को निकालने में कई देशों की मदद की.'

Advertisement
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'भारत ने अपने पड़ोसियों बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका की मदद की है.'

Advertisement
Advertisement