scorecardresearch
 

2 लाख से अधिक पंचायतों को संबोधित करेंगे PM मोदी

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 'ग्राम उदय से भारत उदय' कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है.

Advertisement
X

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में वेब स्ट्रीमिग और टीवी के माध्यम से 24 अप्रैल को दो लाख से ज्यादा पंचायतों को संबोधित करेंगे और बेहतर प्रशासन और कृषि नीति के बारे में सलाह-मशविरा करेंगे.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा, 'प्रधानमंत्री झारखंड के जमशेदपुर से 24 अप्रैल को देश के सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे. इस मौके पर ग्रामीणों को उनके लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं में सुधार के लिए सलाह देने का मौका मिलेगा. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जा रहा है.'

उन्होंने बताया, 'केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के सहयोग से 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक 'ग्राम उदय से भारत उदय' कार्यक्रम मनाने का फैसला किया है. इस अभियान के दौरान 2.93 लाख करोड़ रुपये की कई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी.'

Advertisement

...ताकि समस्या बेहतर ढंग से समझ सकें
केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग व ग्रामीण विकास विभाग और राज्यों के संबंधित विभाग मिलकर 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक गांव स्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे, ताकि गांववालों की समस्या को बेहतर ढंग से समझा जा सके.

राधा मोहन ने कहा, 'हम कृषि को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. सरकार प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना और सामाजिक स्वास्थ्य कार्ड योजना को लोगों तक पहुंचाएगी. सबसे अच्छा कार्य करने वाले पंचायतों के प्रतिनिधियों को पीएम मोदी सम्मानित करेंगे.

Advertisement
Advertisement