scorecardresearch
 

PM के सामने कॉन्फ्रेंस में भावुक हुए CJI, कहा- केस पर केस बढ़ रहे हैं लेकिन जजों की संख्या नहीं

दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को मुख्यमंत्र‍ियों और विभिन्न हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि देश में मुकदमों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जजों की नहीं.

Advertisement
X
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर

Advertisement

दिल्ली के विज्ञान भवन में रविवार को मुख्यमंत्र‍ियों और विभिन्न हाई कोर्ट के चीफ जस्टिसों को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि देश में मुकदमों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जजों की नहीं.

इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी भी मौजूद हैं. ठाकुर ने कहा, कोई इस बारे में बात नहीं करता कि जजों ने कितने केस निपटाए. जजों की भी काम करने की क्षमता की सीमा है. उन्होंने हाईकोर्ट में रिटायर्ड जजों की नियुक्ति की भी वकालत की.


पीएम बोले- मिलकर निकालेंगे हल
इस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के बोलने का कोई कार्यक्रम नहीं था लेकिन चीफ जस्टिस के भावुक होने के बाद उन्होंने माइक संभाल लिया. पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा मानना है कि समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के लोगों और न्यायपालिका के लोगों को मिलकर हल निकालना चाहिए. अगर साथ बैठने में कोई संवैधानिक अड़चन न हो तो हम साथ मिलकर इसका हल निकालेंगे.

Advertisement

कम छुट्टियों की बात पर बवाल
पुराने विवाद को याद करते हुए पीए ने कहा, 'मैंने एक बार(मुख्यमंत्री रहने के दौरान) बोल दिया था कि कोर्ट और जज की छुट्टियां कम होनी चाहिए, तो बवाल मच गया था. कई जजों ने इसपर आपत्ति जताई थी, मैं तो डर गया था.'

 

Advertisement
Advertisement