scorecardresearch
 

PM मोदी ने सांसदों की लगाई क्लास, कहा- नागरिक संशोधन बिल के साथ 370 जैसा नहीं होना चाहिए

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी संसदीय दल की बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर ना सिर्फ विपक्ष था बल्कि बीजेपी के सांसद भी रहे. पीएम मोदी ने आज बीजेपी सांसदों को खूब नसीहत दी.

Advertisement
X
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी (तस्वीर- PTI)
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी (तस्वीर- PTI)

Advertisement

  • पीएम ने बीजेपी सांसदों को संसदीय दल की बैठक में नसीहत दी
  • कहा- नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर जनता के बीच जाएं

संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी संसदीय दल की बैठक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर ना सिर्फ विपक्ष था बल्कि बीजेपी के सांसद भी रहे. पीएम मोदी ने आज बीजेपी सांसदों को खूब नसीहत दी. पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि कश्मीर से 370 हटाने में 70 साल लग गए और इसके हटने के 70 घंटे में ही आपलोग इसे भूल गए. जनता के बीच ठीक से नहीं ले जाया गया. ये नागरिक संशोधन विधेयक के साथ नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर आपलोग जनता के बीच जाएं. प्रदेश और जिला स्तर पर आप लोगों को बताएं कि नागरिक संशोधन बिल क्यों लाया गया और ये किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के हितों के लिए लाया गया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि वर्षों से धार्मिक उत्पीड़न की वजह से भारत आए लोगों से मिलें और उनके दर्द को बांटें. साथ ही उन्हें बताएं कि इस बिल से उन्हें क्या-क्या फायदा होगा. पीएम मोदी ने कहा कि अपने-अपने इलाके में सांसद नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर सम्मेलन आयोजित करें.

नागरिक संशोधन बिल पर विरोध को लेकर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि नागरिकता बिल पर जो भाषा पाकिस्तान बोल रहा है वही हूबहू कोमा फुलस्टॉप के साथ यहां के कुछ नेता और दल बोल रहे हैं. इसे भी जनता के सामने आप लोग उजागर करें.

पीएम मोदी ने संसद में सांसदों की गैरहाजिरी पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसदों को सदन में ना सिर्फ उपस्थित रहना चाहिए बल्कि सदन की कार्यवाही में हिस्सा भी लेना चाहिए.

पीएम मोदी आज थोड़े मजाकिया मूड में भी दिखे. संसदीय दल की बैठक में जब उन्होंने कर्नाटक की जीत पर बधाई दी और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद पटेल की तरफ इशारा करके कहा कि प्रह्लाद जी आपने तो मिठाई भी नहीं खिलाई. उन्होंने सांसदों से कहा कि आप छोड़ना मत शुक्रवार को संसद का सत्र खत्म होने से पहले प्रह्लाद जी से मिठाई जरूर खाना. इसके लिए भले ही आपको मेमोरेंडम देने की जरूरत पड़े तो भी दे देना.

Advertisement

हालांकि हमेशा स्वस्थ भारत की बात करने वाले पीएम ने मंगलवार को संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में मेडिकल कैंप में सांसदों की कम संख्या को लेकर भी थोड़ी चुटकी ली. उन्होंने सांसदों से पूछा कि कितने लोगों ने उस मेडिकल कैंप में हिस्सा लिया था, इस पर कई लोगों ने हाथ उठाया लेकिन एक बड़ी संख्या थी जिन्होंने उसमें हिस्सा नहीं लिया था.

ऐसे में पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं होती है क्योंकि आपने तो अपना जीवन ही देश को समर्पित कर दिया है. कहीं ना कहीं, इशारों-इशारों में पीएम ने सांसदों से अपने स्वस्थ पर भी ध्यान देने की बात कही.

इस बैठक में मोदी सरकार 2.0 के 6 महीने की उपलब्धियों पर सांसदों ने खड़े होकर पीएम मोदी को तालियों के साथ सम्मानित किया. इन 6 महीने की उपलब्धियों को लेकर सांसदों को एक पुस्तिका भी बांटी गई जिसका शीर्षक है एक शानदार शुरुआत.

Advertisement
Advertisement