scorecardresearch
 

सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राजपथ पर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे. सरकार ने पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर लोगों को दिलाएंगे शपथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर लोगों को दिलाएंगे शपथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भारत के पहले उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राजपथ पर एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे. सरकार ने पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है.

Advertisement

'रन फॉर यूनिटी' के मौके पर भाषण
पीएम मोदी सुबह लगभग 8.15 बजे विजय चौक के लॉन से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मोदी इसके पहले राजपथ पर मौजूद जनसमुदाय को संबोधित करेंगे. वह इस मौके पर लोगों को एकता की शपथ दिलाएंगे.

विज्ञप्त‍ि के अनुसार, इस दौड़ में भागीदारी स्वैच्छिक है. 'एकता के लिए दौड़' में स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों सहित बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है.

इसके पहले मोदी सुबह 7.30 बजे नई दिल्ली में संसद मार्ग पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पिछले साल भी पीएम मोदी ने कार्यक्रम में लोगों का जोश बढ़ाया था

शुक्रवार को भी राष्ट्रीय एकता की शपथ
राष्ट्रीय एकता दिवस से पहले शुक्रवार को नई दिल्ली में भारत सरकार के कई कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई. इस तरह के समारोह राज्यों और विदेश में भी आयोजित किए जा रहे हैं. कई स्थानों पर केंद्रीय मंत्री भी इन समारोहों में भाग ले रहे हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement