प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नाश्ते पर गुजरात और राजस्थान के सांसदों की मेजबानी की और दोनों राज्यों में चुनावों की तैयारी पर विचार-विमर्श किया. एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सांसदों को नाश्ते पर बुलाकर जीत की बधाई दी थी और नई सरकार के कामकाज पर चर्चा की थी. गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप और दमन और दीव के सांसदों को भी शुक्रवार को नाश्ते पर आमंत्रित किया गया था. इस दौरान मोदी ने सांसदों से हर समय चुनाव के लिए तैयार रहने का आग्रह किया.
जन-जन तक पहुंचाएं योजनाएं
बैठक में भाग लेने वाले एक सांसद ने कहा कि उन्हें हर समय चुनावी मोड में रहने को कहा गया है और राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं पर निरंतर काम करने को कहा गया है. मोदी ने कहा कि विभिन्न जन कल्याण के कार्यो, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, महिला वर्ग और युवाओं से जुड़ी सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं. प्रधानमंत्री ने पार्टी सांसदों से कहा कि हम सामान्य लोगों के जीवन में बदलाव ला रहे हैं और सांसदों का दायित्व इसे जन-जन तक पहुंचाना है.
बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने भी हिस्सा लिया.
गुजरात में बीजेपी का मिशन 150
एक सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा कि बीजेपी शासित गुजरात और राजस्थान में चुनाव के लिए तैयार होने का समय है. सभी को हमेशा चुनाव मोड में होना चाहिए. गुजरात में इस साल और राजस्थान में अगले साल चुनाव होंगे. यूपी में मिली प्रचंड जीत से गदगद बीजेपी गुजरात में समय से पहले चुनाव करा सकती है. प्रधानमंत्री ने सांसदों को डिजिटल लेनदेन को बढावा देने एवं सोशल मीडिया से जुड़ने का अनुरोध किया. बीजेपी 19 सालों से गुजरात में सत्ता में है और राज्य की 182 सीटों में से 123 उसके पास है. इस बार बीजेपी ने 'मिशन 150' की घोषणा की है.
पीएम सोमवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सांसदों की नाश्ते की मेजबानी कर सकते हैं.