प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी अवॉर्ड्स में शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने इस मौके पर पहुंचने से पहले एक ट्वीट कर इसका ऐलान भी किया.
Shall join #Safaigiri Awards. Will spend time with those who made inspiring efforts for a Swachh Bharat. #MyCleanIndia @IndiaToday
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2015
पीएम मोदी ने पिछले साल 2 अक्टूबर को ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी. उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप को भी इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था. इंडिया टुडे ग्रुप ने सालभर तक स्वच्छता की मुहिम चलाई. अब प्रधानमंत्री इस अवॉर्ड समारोह में हिस्सा लिया.