scorecardresearch
 

आज ‘आधार’ की प्रगति की समीक्षा करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है, जिसमें ‘आधार परियोजना’ (यूआईडी) की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. नई सरकार ‘जन धन योजना’ सहित अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आधार का इस्तेमाल करेगी. सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने आधार परियोजना की समीक्षा के लिए शनिवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है.’

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है, जिसमें ‘आधार परियोजना’ (यूआईडी) की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. नई सरकार ‘जन धन योजना’ सहित अपनी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में आधार का इस्तेमाल करेगी. सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने आधार परियोजना की समीक्षा के लिए शनिवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है.’

Advertisement

प्रधानमंत्री इस परियोजना की प्रगति को नए सिरे से देखना चाहते हैं. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश व बिहार में, जहां कम आधार नामांकन की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. अभी तक कुल 66.99 करोड़ आधार नंबर जारी किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में 4.62 करोड़ आधार नंबर ही जारी किए जा सके हैं, जबकि उसकी आबादी 19.95 करोड़ है.

इसी तरह बिहार में 10.38 करोड़ की आबादी पर 1.41 करोड़ आधार नंबर जारी किए जा सके हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में अन्य कैबिनेट सदस्यों के अलावा संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement