जम्मू-कश्मीर में बाढ़ की हालत और बिगड़ने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वहां के हालात की समीक्षा की और बाढ़ से हुए नुकसान का व्यक्तिगत तौर पर जायजा लेने के लिए वह रविवार को राज्य के दौरे पर जाएंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला किया गया. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए थे. सिंह ने राज्य के दौरे से लौटकर प्रधानमंत्री को हालात की जानकारी दी. इसके बाद मोदी ने समीक्षा बैठक बुलाई.
बयान में कहा गया, ‘हालात की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत तौर पर स्थिति की गंभीरता आंकने और लोगों की समस्याएं समझने के लिए जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाने का फैसला किया है.’ सूत्रों ने कहा कि मोदी पहले जम्मू जाएंगे और हवाई सर्वेक्षण करेंगे. बाद में वह कश्मीर जाकर हालात का जायजा लेंगे.
समीक्षा बैठक में कैबिनेट सचिव और मोदी के प्रधान सचिव भी मौजूद थे. जम्मू-कश्मीर में आई भीषण बाढ़ में अब तक 107 लोग मारे जा चुके हैं. बाढ़ में हुई मौतों पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री ने गुरूवार को मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रूपए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि मुहैया कराने का ऐलान किया था.