scorecardresearch
 

ढाई महीने में दूसरी बार कश्मीर जा रहे हैं मोदी, सूबे को दो हाइडल प्रोजेक्ट्स की सौगात

नरेंद्र मोदी मंगलवार को लद्दाख जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस मिशन कश्मीर के कई पहलू हैं. एक तरफ पैमाना विकास का है, तो दूसरी तरफ एजेंडा इलेक्शन का है.

Advertisement
X

नरेंद्र मोदी मंगलवार को लद्दाख जाएंगे. प्रधानमंत्री के इस मिशन कश्मीर के कई पहलू हैं. एक तरफ पैमाना विकास का है, तो दूसरी तरफ एजेंडा इलेक्शन का है. दिलचस्प ये भी है कि पीएम बनने के बाद जम्मू-कश्मीर की ये दूसरी यात्रा है. मोदी जब लद्दाख पहुंचेंगे तो उनके साथ इलाके के लिए दो तोहफे भी होंगे.

Advertisement

मोदी आएंगे तो करगिल में एक मंच से सूनी पहाड़ियों को सपनों के नए सब्जबाग दिखाएंगे, जो सपने चुनावी भाषणों में दिखाए उन्हें हकीकत में बदलने का भरोसा दोहराएंगे. लिहाजा मोदी के लिए लोगों का इंतजार भी बेसब्र है.

बेसब्र इसलिए भी, कि मोदी लद्दाख और करगिल क्षेत्र के लिए अपने साथ दो तोहफे भी ले जा रहे हैं. लिहाजा प्रधानमंत्री बनने के बाद दौरे के हिसाब से मोदी के लिए भी लद्दाख अहम होगा. ये बात पार्टी और सरकार की तरफ से बढ़ चढ़कर बताई भी जा रही है.

करगिल-लेह को मिलेगा यह तोहफा
-
मोदी करगिल में दो पनबिजली परियोजनाओं का उदघाटन करने जा रहे हैं
- इनमें 44 मेगावाट वाला चूटक और 45 मेगावाट वाले निमू-बाजगो प्रोजेक्ट शामिल है.
- इसके अलावा लेह-श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला भी रखेंगे.
- इस लाइन के जरिए लद्दाख क्षेत्र देश के उत्तरी ग्रिड से जुड़ जाएगा, जिससे लेह और करगिल में बिजली की किल्लत दूर होगी.

Advertisement

मोदी जिस ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला रखने जा रहे हैं, उसकी घोषणा 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी. उसके बाद से लटकते-लटकते ये परियोजना 300 करोड़ रुपये से 1700 करोड़ रुपये की हो गई. घोषणा के बाद से लेह श्रीनगर ट्रांसमिशन लाइन का पूरा सर्वे और फिजिब्लिटी स्टडी यूपीए सरकार में पूरी हुई, लेकिन उसकी बुनियाद रखने का सौभाग्य मनमोहन सिंह को नहीं मिला.

लद्दाख के लिए सौगात अब नरेन्द्र मोदी के हाथ है, ये हकीकत है. इसका एक सियासी पहलू ये भी कि लद्दाख के लोगों ने मोदी की लहर में भरोसा दिखाया. लोकसभा चुनाव में लद्दाख सीट से बीजेपी उम्मीद्वार को जिताया. मोदी के लिए अच्छा मौका है लोगों को शुक्रिया अदा करने का.
लद्दाख के लोगों की उम्मीदें जगी है. ये मोदी की यात्रा की पहली कामयाबी है. मोदी इन्हीं उम्मीदों को संबोधित करेंगे. आखिर विधानसभा चुनाव से मोदी के मिशन कश्मीर का सबसे बड़ा मंच जो तैयार है.

Advertisement
Advertisement