प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रायपुर दौरा आंधी-तूफान की वजह से रद्द हो गया है. रायपुर में मोदी के लिए बन रहा मंच गिर जाने से करीब 55 लोग जख्मी हो गए. मोदी अब सीधे नक्सलियों के गढ़ दंतेवाड़ा जाएंगे.
रायपुर में मोदी के लिए बन रहा मंच गिरा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीएम मोदी के लिए बन रहे मंच के गिरने से उसमें दबकर 55 लोग घायल हो गए. घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के नौ तारीख को छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान आमसभा के लिए बन रहा मंच का एक हिस्सा टूट कर गिर गया, जिसमें दबकर 55 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है.
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मोदी शनिवार को नया रायपुर में कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इस दौरान आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
इधर, राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नया रायपुर में मंच गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली है.
दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. मोदी इस दौरान नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले का भी दौरा करेंगे. मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के लिए राज्य में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मोदी सुबह 8.45 बजे विशेष विमान से बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा के जवांगा के लिए रवाना होंगे.
अधिकारियों ने बताया मोदी जवांगा में स्कूली छात्रों से मुलाकात करेंगे और इस दौरान लाइवलीहुड कॉलेज का भी दौरा करेंगे. मोदी यहां एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे.
मोदी के दंतेवाड़ा दौरे के दौरान लगभग 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. यह एमओयू राज्य के बस्तर क्षेत्र के दिलमिली में लगने वाले अल्ट्रा मेगा स्टील प्लांट और 140 किलोमीटर लंबे रावघाट जगदलपुर रेल लाइन के दूसरे फेज के लिए होगा. बाद में मोदी नया रायपुर के लिए रवाना होंगे.
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के दंतेवाड़ा प्रवास के लिए सुरक्षा बल के 10 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इस दौरान सशस्त्र बल के जवान, पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे, वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान विशेष सुरक्षा दस्ता और छत्तीसगढ़ पुलिस तालमेल के साथ काम करेंगे. वहीं क्षेत्र में साप्ताहिक बाजारों को बंद करा दिया गया है और गश्त बढ़ा दी गई है.
दूसरी ओर, मोदी के बस्तर प्रवास के विरोध में नक्सलियों ने शुक्रवार और शनिवार को दंडकारण्य बंद का आह्वान किया है.