प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पठानकोट एयरबेस पहुंच गए हैं. वे एयरबेस में सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहे हैं और वायुसेनाकर्मियों से मिल रहे हैं. सुबह करीब सवा दस बजे प्रधानमंत्री पंजाब के पठानकोट के लिए रवाना हुए. एयरबेस का जायजा लेने के बाद प्रधानमंत्री बॉर्डर इलाकों का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. पठानकोट एयरबेस पर पिछले हफ्ते आतंकियों ने हमला किया था. पाकिस्तान से आए आतंकियों के हमले को विफल कर दिया गया था. सभी 6 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे. 7 सुरक्षाबल भी शहीद हुए थे. भारत ने पाकिस्तान को सबूत सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के साथ आर्मी और एयरफोर्स के चीफ भी मौजूद रह सकते हैं. एयरबेस पर पाकिस्तानी आतंकियों ने हफ्ते भर पहले हमला किया था, जिसमें सात जवान शहीद हुए थे. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में सभी छह आतंकियों को मार गिराया था, जबकि करीब पांच दिनों तक पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था.
पर्रिकर ने लिया था पाकिस्तान का नाम
गौरतलब है कि आतंकी हमले के तीसरे दिन यानी 5 जनवरी को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी पठानकोट पहुंचे थे और एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया था. उस दौरान सुरक्षा बलों का ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ था और पर्रिकर ने साफ तौर पर कहा था कि आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बने सामान मिली हैं. मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है.'
गौरतलब है कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से एके-47, पिस्टल, नाइट विजन और 40 से 50 किलो गोलियां बरामद की थीं.
शरीफ ने दिए जांच के आदेश
दूसरी ओर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में भारत की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं. पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ द्वारा गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई, जिसमें पठानकोट हमले पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद नवाज शरीफ ने भारत के सबूतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं.
आतंकरोधी नीति के तहत सहयोग
खबर के मुताबिक मीटिंग में नवाज शरीफ और उनके सहायकों ने भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों के आधार पर जांच कराए जाने पर सहमति जताई. एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों को पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरो के चीफ आफताब सुल्तान को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं. बैठक को संबोधित करते हुए पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि वह आतंकरोधी नीति के तहत भारत के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.
बैठक में शरीफ ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ को भारत के एनएसए अजित डोभाल से संपर्क बनाए रखने का आदेश दिया, ताकि पठानकोट अटैक के बावजूद भारत और पाक के बीच बातचीत के क्रम को जारी रखा जा सके. इस बैठक में आईएसआई के डीजी और सेना के प्रमुख भी शामिल थे.