scorecardresearch
 

PM मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन, तुर्की की यात्रा पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा पर रहेंगे. इन देशों से अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर बात होने की संभावना है. ब्रिटेन में द्विपक्षीय बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री तुर्की में G-20 शिखर बैठक में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
PM मोदी पर है देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का दारोमदार
PM मोदी पर है देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का दारोमदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर से ब्रिटेन और तुर्की की यात्रा पर रहेंगे. इन देशों से अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और ऊर्जा से जुड़े मुद्दों पर बात होने की संभावना है. ब्रिटेन में द्विपक्षीय बातचीत के अलावा प्रधानमंत्री तुर्की में G-20 शिखर बैठक में शिरकत करेंगे.

Advertisement

डेविड कैमरन के साथ होगी बात
यात्रा के पहले दौर में नरेंद्र मोदी ब्रिटेन जाएंगे, जहां वे प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ बातचीत करेंगे और लंदन स्थित उस घर में जाएंगे, जहां दलितों के मसीहा बीआर अंबेडकर कभी रहा करते थे.

एक बयान में पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें ब्रिटेन के साथ व्यापार और आर्थ‍िक रिश्तों में सुधार की भारी गुंजाइश नजर आती है. उन्होंने उम्मीद जताई के प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी पहली ब्रिटेन यात्रा से रक्षा और सुरक्षा सहित तमाम रिश्ते मजबूत होंगे.

ब्रिटेन से मजबूत आर्थ‍िक रिश्ते
यात्रा से पहले मोदी ने कहा, ‘12 नवंबर को मैं ब्रिटेन की अपनी यात्रा शुरू करूंगा. मेरी यात्रा का उद्देश्य एक ऐसे परंपरागत मित्र देश के साथ सहयोग को बढ़ाना है, जो न सिर्फ भारत का एक बड़ा आर्थिक सहयोगी है, बल्क‍ि विश्व का एक प्रमुख आर्थिक खिलाड़ी है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘भारत और ब्रिटेन दो जीवंत लोकतंत्र हैं, जिन्हें अपनी विविधता और बहु सांस्कृतिक समाजों पर गर्व है.’ मोदी ने जिक्र किया कि ब्रिटेन G-7 की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और एक मजबूत वित्तीय सेवा क्षेत्र का घर है.

मोदी ने कहा, ‘मुझे हमारे आर्थिक और व्यापार रिश्तों को सुधारने की भारी संभावना दिखाई देती है. इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा.’ रक्षा को द्विपक्षीय सहयोग का एक अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश परंपरागत रूप से रक्षा और सुरक्षा मामलों पर गहन सहयोग कर रहे हैं.

स्वच्छ ऊर्जा पर भी चर्चा
मोदी ने कहा कि उनके और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बीच बातचीत में स्वच्छ ऊर्जा को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मैं स्वच्छ उर्जा को अधिक किफायती और भारत के 1.25 अरब लोगों के लिए सुलभ बनाने के हमारे प्रयास में प्रगति करना चाहूंगा. इसके साथ ही विज्ञान, प्रौद्योगिकी और शिक्षा में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर भी जोर होगा.’

वहां जाएंगे, जहां अंबेडकर रहते थे
डेविड कैमरन को भारत का अच्छा दोस्त करार देते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर कैमरन के पहले कार्यकाल के दौरान भारत को तीन बार उनके अतिथि सत्कार का अवसर मिला. उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के साथ लंदन का बहुत मजबूत संपर्क रहा है, क्योंकि इसके बहुत से नेता वहां रहे, काम किया या पढ़ाई की. उन्होंने कहा, ‘ऐसे ही एक महान नेता डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर थे. यह बहुत खुशी और गर्व का विषय है कि मैं उस जगह जाऊंगा, जहां अंबेडकर लंदन में अपने प्रवास के दौरान रहे.’ उन्होंने कहा कि वह खुशनसीब हैं कि उन्हें उस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला.

Advertisement

मोदी ने बताया कि हाल ही में उस मकान को महाराष्ट्र सरकार ने खरीदा है और वहां एक संग्रहालय बनाया जाएगा, ताकि लोग वहां जा सकें और बाबासाहेब के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर सकें.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement