प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बैसाखी के त्योहार की बधाई दी. ट्विटर पर पीएम मोदी ने बैसाखी को लेकर संदेश के साथ-साथ जलियांवाला बाग कांड को भी याद किया और उस घटना में शहीद हुए लोगों को नमन किया. बता दें कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में लॉकडाउन है और ऐसे में सरकार की ओर से सभी त्योहार घरों में ही मनाने की अपील भी की गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘जो लोग जलियांवाला बाग की घटना के दौरान शहीद हुए थे, मैं उन्हें नमन करता हूं. हम उनके बलिदान को कभी भी नहीं भूलेंगे, उनका त्याग आने वाले कई वर्षों तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा’.
I bow to those martyrs who were killed mercilessly in Jallianwala Bagh on this day. We will never forget their courage and sacrifice. Their valour will inspire Indians for the years to come. pic.twitter.com/JgDwAoWkAy
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
बता दें कि 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जब हजारों की संख्या में भारतीय लोग एक जनसभा कर रहे थे. तब अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने यहां पर गोलीबारी का आदेश दिया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए कुएं में भी कूद गए थे.
इसे पढ़ें: क्यों मनाते हैं बैसाखी का त्योहार? जानिए इसका महत्व
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बैसाखी त्योहार की भी बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.’
बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी बैसाखी के अवसर पर ट्वीट किया.
सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है।
यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है।
सुख,शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 13, 2020
गौरतलब है कि बैसाखी के त्योहार के बाद से ही एक तरह से उत्तर भारत में फसल की कटाई शुरू होती है. लेकिन अभी कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.
कई राज्य सरकारों ने किसानों के लिए कुछ व्यवस्था की है, जबकि खेत में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. केंद्र सरकार की ओर से भी किसानों और मजदूरों के लिए जल्द ही कुछ विशेष सुविधाओं के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है.