scorecardresearch
 

जलियांवाला बाग के शहीदों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि, बैसाखी की भी दी बधाई

देश में आज बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है, साथ ही आज जलियांवाला बाग कांड की बरसी भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया नमन (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया नमन (फाइल फोटो)

Advertisement

  • जलियांवाला बाग कांड पर पीएम मोदी का ट्वीट
  • शहीदों को दी पीएम मोदी ने श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशवासियों को बैसाखी के त्योहार की बधाई दी. ट्विटर पर पीएम मोदी ने बैसाखी को लेकर संदेश के साथ-साथ जलियांवाला बाग कांड को भी याद किया और उस घटना में शहीद हुए लोगों को नमन किया. बता दें कि कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में लॉकडाउन है और ऐसे में सरकार की ओर से सभी त्योहार घरों में ही मनाने की अपील भी की गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘जो लोग जलियांवाला बाग की घटना के दौरान शहीद हुए थे, मैं उन्हें नमन करता हूं. हम उनके बलिदान को कभी भी नहीं भूलेंगे, उनका त्याग आने वाले कई वर्षों तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा’.

Advertisement

बता दें कि 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जब हजारों की संख्या में भारतीय लोग एक जनसभा कर रहे थे. तब अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने यहां पर गोलीबारी का आदेश दिया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी. सैकड़ों लोग अपनी जान बचाने के लिए कुएं में भी कूद गए थे.

इसे पढ़ें: क्यों मनाते हैं बैसाखी का त्योहार? जानिए इसका महत्व

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बैसाखी त्योहार की भी बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेताओं ने भी बैसाखी के अवसर पर ट्वीट किया.

गौरतलब है कि बैसाखी के त्योहार के बाद से ही एक तरह से उत्तर भारत में फसल की कटाई शुरू होती है. लेकिन अभी कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement

कई राज्य सरकारों ने किसानों के लिए कुछ व्यवस्था की है, जबकि खेत में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. केंद्र सरकार की ओर से भी किसानों और मजदूरों के लिए जल्द ही कुछ विशेष सुविधाओं के ऐलान की उम्मीद जताई जा रही है.

Advertisement
Advertisement