प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अलविदा कह सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने की सोच रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को छोड़िए सोशल मीडिया को नहीं. राहुल गांधी अपने इस बयान पर घिर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी को ट्विटर पर नसीहत दी है.
राहुल गांधी के ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी, कर्नाटक ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है. राहुल गांधी को टैग करते हुए लिखा गया है, 'प्रिय राहुल गांधी. भारत में अब राजीव फिरोज गांधी या एडविज एंटोनिया अल्बिना मेनो की सत्ता नहीं है. भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शासन है. आशा करते हैं कि आप इस सच को स्वीकार करेंगे.
यह भी पढ़ें: इस रविवार सोशल मीडिया को अलविदा कह सकते हैं PM मोदी, किया चौंकाने वाला ट्वीट
Give up hatred, not social media accounts. pic.twitter.com/HDymHw2VrB
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2020
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कि राहुल गांधी को नफरत वाले बयान पर घेरते हुए कहा कि क्या इसी वजह से सोनिया गांधी के पास कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है.
Dear @RahulGandhi,
India is no longer ruled by Rajiv Feroze Ghandy or Edvige Antonia Albina Maino.
It is governed by PM @narendramodi.
Hope you realize this truth . . . https://t.co/cbLxoqbr90
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 2, 2020
अखिलेश यादव बोले- सत्ता का मोह लगाव छोड़ें, सामाजिक संवाद नहीं
समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है. छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब. जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख्याल. मन-मर्जी की बात. चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार. कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार.
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात... छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब... जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार... कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020
कांग्रेस प्रवक्ता राणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी तंज सका है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैं जोर देकर यह कहना चाहता हूं कि आप ट्रोल आर्मी को भी यह सलाह देंगे जो आपके नाम पर गाली देते हैं, जो हर सेकेंड आपके नाम पर धमकी देते हैं. आदर के साथ, एक भारतीय नागरिक.
यह भी पढ़ें: PM मोदी छोड़ सकते हैं FB, Twitter, Instagram, जानिए कितने हैं फॉलोअर्स
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य प्रीती शर्मा मेनन ने अपने ट्विटर पर कहा है कि एक नेता को लोगों के संपर्क में बने रहना चाहिए, ऐसे नहीं छोड़ना चाहिए. मुझे संदेह है कि वे ऐसा करेंगे. लेकिन इस रविवार को वे क्या करेंगे, जो विमन्स डे के दिन पड़ रहा है. क्या इससे वे लोग रुकेंगे जो महिलाओं को रेप की धमकी देंगे.
Sometimes it’s the smallest decision that can change our life forever ! I will follow the path of my leader !! https://t.co/D7l1iZcosS
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) March 2, 2020
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि कई बार छोटे निर्णय हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देते हैं. मैं भी अपने नेता के रास्ते को चुनुंगी.
ट्विटर पर छाए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात क्या कही, भारत में ट्विटर पर पीएम मोदी के नाम से कई ट्रेंड शुरू हो गए. नंबर वन पर नो सर ट्रेंड कर रहा है, तीसरे नंबर पर नरेंद्र मोदी, चौथे नबंर पर मोदी जी, 7वें नंबर पर सोशल मीडिया, दसवें नंबर पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब और 13वें नंबर पर प्लीज सर ट्रेंड कर रहा है.
ट्विटर पर लोग पीएम मोदी से फैसला बदलने की कर रहे अपील
कितने हैं पीएम मोदी के फॉलोअर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर दुनिया के सबसे ज्यादा पंसद किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं. टि्वटर पर प्रधानमंत्री मोदी के 5 करोड़ 33 लाख और फेसबुक पर 4 करोड़ 45 लाख फॉलोअर्स हैं. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ 52 लाख है.
ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर सोशल मीडिया छोड़ते हैं तो जाहिर तौर पर लोगों के लिए यह चौंकाने वाली खबर होगी. हालांकि लोग कयास लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं, या भारत का ही कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च कर सकते हैं.