प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) 'अगली शताब्दी के एशियाई देशों के होने के हमारे सपने का मुख्य केंद्र हैं, जिसमें भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.'
मोदी के 11 नवंबर से शुरू हो रहे विदेश दौरे पर वह म्यांमार में आसियान और पूर्वी एशियाई सम्मेलन में शिरकत करेंगे. इस दौरान वह ऑस्ट्रेलिया और फिजी का दौरा भी करेंगे.
Our ties with South East Asia are deep rooted. Strengthening relations with ASEAN nations is an important part of our 'Act East' policy.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014
ASEAN is central to our dream of an Asian century, where India will play a crucial role. Am sure the meetings there would be fruitful.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014
I will have bilateral meetings with leaders of Myanmar, a valued friend. Having stronger relations with Myanmar is a priority area for us.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2014
प्रधानमंत्री ने एक ट्विट में कहा कि भारत का दक्षिण-पूर्वी एशिया के साथ संबंध बेहद गहरा है. आसियान देशों के साथ संबंध को मजबूती देना 'एक्ट ईस्ट' नीति का मुख्य हिस्सा है.
उन्होंने कहा कि वह म्यांमार में इन दो सम्मेलनों में शिरकत करने आ रहे नेताओं से मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, 'आसियान अगली शताब्दी के एशियाई देशों के होने के हमारे सपने का मुख्य केंद्र है जहां भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है. मुझे उम्मीद है कि यह बैठक लाभदायी साबित होगी.'
- इनपुट IANS से