scorecardresearch
 

ट्रूडो के लिए 5 दिन बाद PM मोदी का ट्वीट, पोस्ट की 2 साल पुरानी फोटो

पीएम मोदी ने 2015 की एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वो ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची का कान खींचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रूडो के बच्चों से मिलने की उत्सुकता भी जाहिर की.

Advertisement
X
पीएम मोदी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर
पीएम मोदी द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत दौरे पर संतोष जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुझे उम्मीद है कि पीएम जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार का भारत दौरा सुखद रहा होगा.

पीएम मोदी ने 2015 की एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें वो ट्रूडो के साथ उनकी बच्ची का कान खींचते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्रूडो के बच्चों से मिलने की उत्सुकता भी जाहिर की.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे उम्मीद है कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने भारत दौरे का लुत्फ उठाया होगा. मैं विशेष रूप से उनके बच्चों जेवियर, एला-ग्रेस और हैड्रियन से मिलने के लिए उत्सुक हूं. ये तस्वीर मेरी 2015 की कनाडा यात्रा की है, जब मैं पीएम ट्रूडो और एला-ग्रेस से मिला था.'

Advertisement

बता दें कि पीएम ट्रूडो पीएम नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 7 दिन के भारत दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के कई शहरों का दौरा किया और ऐतिहासिक स्थलों की भव्यता का आनंद उठाया.

बुधवार को ट्रूडो सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल अमृतसर पहुंचे. स्वर्ण मंदिर में उनके स्वागत के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वर्ण मंदिर नहीं गए.

इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने अपनी सरकार से जुड़े उस विवाद को विराम देने की कोशिश की, जिसमें कनाडा के रक्षामंत्री सज्जन कुमार सहित कई दूसरे मंत्रियों पर आरोप था कि वो अलगाववादी सिख संगठनों के हिमायती हैं.

पिछले साल पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के रक्षामंत्री सज्जन कुमार पर सीधे तौर पर आरोप लगाए थे कि वो कनाडा में बैठे उन अलगाववादी नेताओं को तरजीह देते हैं, जो भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं.

Advertisement
Advertisement