scorecardresearch
 

पीएम मोदी की अमेरिका से वापसी पर 20 हजार लोग एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया. 17 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने दुनिया को कई बड़े संदेश दिए.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो- PTI)
पीएम मोदी (फाइल फोटो- PTI)

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया. 17 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने दुनिया को कई बड़े संदेश दिए. अब पीएम मोदी अमेरिका से देश वापस लौटने की तैयारी में हैं.

प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए 20 हजार की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे. इस दौरान दिल्ली के सभी सांसद भी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी  के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता एयरपोर्ट से स्वागत जुलूस भी निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को 'युद्ध' का संदेश नहीं, बल्कि शांति का संदेश 'बुद्ध' दिया है. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध दुनिया को आगाह करते हैं तो हमारी आवाज में न केवल गंभीरता होती है, बल्कि आक्रोश भी होता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने आक्रोश का संदर्भ अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान समर्थित तत्वों द्वारा भारत में आतंकवादी घटनाओं को लेकर दिया. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 'आतंकवाद के मुद्दे पर विभाजित दुनिया' उन सिद्धांतों को नुकसान पहुंचाती है, जिसपर संयुक्त राष्ट्र का निर्माण हुआ था.

उन्होंने विश्व को मानवता के लिए आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होने का आह्वान किया. मोदी ने कहा, 'भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बल्कि बुद्ध दिया है..शांति का संदेश. इसलिए जब हम आतंकवाद के विरुद्ध अपनी आवाज उठाते हैं तो उसमें गंभीरता होती है और आक्रोश भी होता है.'

आतंकवाद केवल एक देश के लिए चुनौती नहीं

उन्होंने कहा, 'हम मानते हैं कि आतंकवाद केवल एक देश के लिए चुनौती नहीं है, बल्कि पूरे विश्व के लिए चुनौती है..यह मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'आतंकवाद के मुद्दे पर विश्व का विभाजित होना उन सिद्धांतों को हानि पहुंचाना है जिसपर संयुक्त राष्ट्र का निर्माण हुआ था. मानवता के लिए, विश्व को निश्चित ही आतंकवाद के विरुद्ध एकजुट होना चाहिए.'

उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया को अलग-अलग दृष्टि से आतंक को नहीं देखना चाहिए. इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत की विकास गाथा पूरी दुनिया के गरीबों में विश्वास पैदा करने और दुनिया को एक नई आशा देने का काम करती है.

Advertisement

हमारा प्रयास सारे संसार के लिए: मोदी

उन्होंने कहा, 'विकास के प्रयास हमारे हैं, लेकिन इसका फल सभी के लिए है, संपूर्ण विश्व के लिए है.' मोदी ने कहा, 'हमारा प्रयास सारे संसार के लिए है. जब मैं उन देशों के बारे में सोचता हूं कि जो भारत की तरह ही प्रयास कर रहे हैं, तो हमारा विश्वास और दृढ़ हो जाता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष पूरा विश्व महत्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है, सत्य और अहिंसा का उनका संदेश आज भी विश्व के लिए प्रासंगिक है. उन्होंने कहा, 'इस वर्ष दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव हुआ, दुनिया के सबसे लोकतंत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा वोट देकर मुझे और मेरी सरकार को पहले से ज्यादा बड़ा जनादेश दिया.'

Advertisement
Advertisement