प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में धड़ाधड़ विदेश दौरे किए हैं. उन्होंने विदेश नीति के स्तर पर कुछ उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन दौरों की अधिकता के चलते आलोचना भी उन्हें खूब मिली है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के विदेश दौरे आने वाले महीनों में भी जारी रहेंगे.
इस साल प्रधानमंत्री रूस, अमेरिका, तुर्की और ब्रिटेन की यात्राओं पर भी जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनका विदेश दौरों का कार्यक्रम इस तरह हो सकता है:
1. अगले महीने प्रधानमंत्री रूस और पांच पड़ोसी देशों की यात्रा पर रवाना होंगे. कार्यक्रम के मुताबिक, वह 8 और 9 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
2. संयुक्त राष्ट्र के अधिवेशन के लिए वह सितंबर में अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं. इस बार वह यूएसए के पश्चिमी किनारे (लॉस एंजेलिस) का दौरा करेंगे और सिलिकॉन वैली में कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे.
3. 15-16 नवंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने वह तुर्की जाएंगे.
4. आसियान सम्मिट के लिए 18-22 नवंबर तक वह मलेशिया में रहेंगे.
5. नवंबर में ही उनके ब्रिटेन दौरे पर जाने की योजना है.