scorecardresearch
 
Advertisement

Modi in Varanasi: बोले मोदी- आस्था के कुंभ से स्वरोजगार का कुंभ बना काशी

aajtak.in | 16 फरवरी 2020, 8:53 PM IST

PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा है कि इम्पोर्टेड ही श्रेष्ठ है इस धारणा को बदलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज भारत में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट बन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गंगा नदी में स्वच्छता का जो आभास हो रहा है उसके पीछे जनभागीदारी बड़ी वजह है. पीएम मोदी शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ में पहुंचे और वहां के कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का भी अनावरण किया.

 

4:33 PM (5 वर्ष पहले)

एक काशी, रूप अनेक कार्यक्रम : PM मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
एक काशी, रूप अनेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि काशी में ये मेरा तीसरा कार्यक्रम है. सबसे पहले मैं अध्यात्म के कुंभ में था. फिर मैं आधुनिकता के कुंभ में गया, बनारस के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. अब मैं एक प्रकार से स्वरोजगार के कुंभ में पहुंच गया हूं. यहां भांति-भांति के कलाकार, शिल्पकार एक ही छत के नीचे हैं. एक-एक धागे को जोड़कर, मिट्टी के एक-एक कण को घटकर, बेहतरीन निर्माण करने वालों के साथ, दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को चलाने वाले, एक ही छत के नीचे बैठे हैं. सच में, काशी एक है, लेकिन उसके रूप अनेक हैं.
4:10 PM (5 वर्ष पहले)

कारोबारी को दस्तावेज़ों के बोझ से मुक्त किया जाएः PM मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
एक काशी, रूप अनेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बदलती दुनिया, बदलते समय, बदलती मांग के अनुसार इन उत्पादों में भी ज़रूरी बदलाव करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए इन पारंपरिक उद्योगों से जुड़े साथियों को ट्रेनिंग, आर्थिक मदद, नई तकनीक और मार्केटिंग की सुविधा देनी बहुत ज़रूरी है.
3:42 PM (5 वर्ष पहले)

काशी एक रूप अनेक प्रदर्शनी का उद्घाटन

Posted by :- Panna Lal
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी एक रूप अनेक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. ये कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में चल रहा है. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे.
2:35 PM (5 वर्ष पहले)

CAA पर कायम रहेंगे- पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal
चंदौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हो या फिर CAA, वर्षों से देश को इन फैसले का इंतजार था. पीएम ने कहा कि दुनिया भर के दबाव के बावजूद सरकार CAA पर कायम है.

Advertisement
2:22 PM (5 वर्ष पहले)

21 महीने में बना सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल- मोदी

Posted by :- Panna Lal
पीएम मोदी ने कहा कि BHU में आज जिस सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का लोकार्पण हुआ है, उसका शिलान्यास तो 2016 के आखिरी में, उन्होंने ही किया था. सिर्फ 21 महीने में 430 बेड का ये अस्पताल बनकर काशी और पूर्वांचल के लोगों की सेवा के लिए तैयार हुआ है.
2:03 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी को काला झंडा दिखाया

Posted by :- Panna Lal
वाराणसी में पीएम मोदी को सपा कार्यकर्ता ने काला झंडा दिखाया है. पीएम मोदी जब जंगमबाड़ी मठ से निकलकर बीएचयू हेलीपैड जा रहे थे उस वक्त समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उन्हें काला झंडा दिखाया. जहां उन्हें काला झंडा दिखाया गया है वो लंका के रविदास के गेट के पास पड़ता है. झंडा दिखाने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
1:57 PM (5 वर्ष पहले)

काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंदौली में काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को एक साथ जोड़ेगी. ट्रेन इंदौर से वाराणसी जाया करेगी और ये सफर 19 घंटे में तय करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1254 करोड़ की लागत से 50 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.
1:32 PM (5 वर्ष पहले)

दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

Posted by :- Panna Lal
PM नरेंद्र मोदी ने चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया.

1:00 PM (5 वर्ष पहले)

'इंपोर्टेड ही श्रेष्ठ है' इस सोच को बदलना है- मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में बने सामान को सम्मान देना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि वे लालकिले से ही बोले थे कि स्वदेशी खरीदेंगे और आसपास के लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित करेंगे. पीएम ने कहा कि भारत में वैश्विक स्तर के उत्पाद बन रहे हैं. हमें 'इंपोर्टेड ही श्रेष्ठ है' इस सोच को बदलना होगा.
Advertisement
12:42 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर की जाएगी 67 एकड़ जमीन

Posted by :- Panna Lal
पीएम ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ा एक और बड़ा फैसला सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या कानून के तहत जो 67 एकड़ जमीन अधिगृहित की गई थी, वो भी पूरी की पूरी, नवगठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को ट्रांसफर कर दी जाएगी.
12:39 PM (5 वर्ष पहले)

गंगाजल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है- मोदी

Posted by :- Panna Lal
जंगमवाड़ी मठ में मौजूद संतों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 5-6 वर्षों में अगर गंगाजल में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है तो इसके पीछे भी जनभागीदारी का बहुत महत्व है. पीएम ने कहा कि मां गंगा के प्रति आस्था और दायित्व का भाव आज अभूतपूर्व स्तर पर है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इम्पोर्टेड ही सर्वश्रेष्ठ है इस धारणा को हमें छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज भारत में सर्वोच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट बन रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने सूखे से मुक्ति के लिए लोगों साथ आने की अपील की. उन्होंने सूखा मुक्त...जल युक्त भारत का नारा दिया.
12:09 PM (5 वर्ष पहले)

राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित होता है- मोदी

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंगमवाड़ी मठ में मौजूद संतों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत और संस्कृति की संगम स्थली में आप सभी के बीच आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. बाबा विश्वनाथ के सानिध्य में, मां गंगा के आंचल में, संतवाणी का साक्षी बनने का अवसर कम ही मिल पाता है. पीएम ने कहा कि तुलसीदास जी कहा करते थे- ‘संत समागम हरि कथा तुलसी दुर्लभ दोउ’. इस भूमि की यही विशेषता है. ऐसे में वीरशैव जैसी संत परंपरा को युवा पीढ़ी तक पहुंचा रहे जगद्गुरु विश्वराध्य गुरुकुल के शताब्दी वर्ष का समापन एक गौरवशाली क्षण है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है. पीएम ने कहा कि भारत में राष्ट्र का ये मतलब कभी नहीं रहा कि किसने कहां जीत हासिल की, किसकी कहां हार हुई! हमारे यहां राष्ट्र सत्ता से नहीं, संस्कृति और संस्कारों से सृजित हुआ है, यहां रहने वालों के सामर्थ्य से बना है. पीएम ने कहा कि भक्ति से मुक्ति का मार्ग दिखाने वाले इस दर्शन को भावी पीढ़ी तक पहुंचना चाहिए. एक App के माध्यम से इस पवित्र ज्ञानग्रंथ का डिजिटलीकरण युवा पीढ़ी के जुड़ाव को और बल देगा, उनके जीवन की प्रेरणा बनेगा.

12:01 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम ने पुस्तक सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ का विमोचन किया

Posted by :- Panna Lal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंगमवाड़ी मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री जगदगुरु विश्वाराध्य गुरुकुल शतमानोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी ने यहां पुस्तक  “सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ” का 19 भाषाओं में रूपांतरण का विमोचन किया और एप की लॉन्च की.
11:31 AM (5 वर्ष पहले)

जंगमवाड़ी मठ पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Panna Lal
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में जंगमवाडी मठ पहुंच गए हैं.  पीएम मोदी “सिद्धार्थ सीखवाणी ग्रंथ” का 19 भाषाओं में रूपांतरण का विमोचन करेंगे और एप का लॉन्च करेंगे. पीएम मोदी लगभग एक घंटा जंगमवाडी मठ में रहेंगे. इसके बाद चंदौली में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल का लोकार्पण के साथ वाराणसी के लिए परियोजनाओं का शुभारम्भ और शिलान्यास करेंगे और उसके बाद पीएम मोदी पचास हजार लोगों की रैली को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद हैं.
Advertisement
11:06 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

Posted by :- Rachit kumar



11:01 AM (5 वर्ष पहले)

काशी एक रूप अनेक का उद्धाटन

Posted by :- Rachit kumar
आज पीएम नरेंद्र मोदी 'काशी एक रूप अनेक' का उद्घाटन करेंगे. वे विश्व के विभिन्न देशों से आये हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे. ‘काशी एक रूप अनेक’ पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है.
10:57 AM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी दौरे में क्या-क्या करेंगे पीएम मोदी

Posted by :- Rachit kumar
10:56 AM (5 वर्ष पहले)

18 एसपी, 20 डिप्टी एसपी रैंक के अफसर सुरक्षा में तैनात

Posted by :- Rachit kumar
पीएम मोदी की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी रैंक के 18 अधिकारी, 20 एडिशनल एसपी, 40 डिप्टी एसपी को तैनात किया गया है. इसके साथ ही पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जोन के पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री जिस रास्ते से गुजरेंगे उस रूट पर भी फोर्स को तैनात किया गया है. वाराणसी जोन के एडीजी के अनुसार आस पास के अन्य जिलों में भी पैनी नजर रखी जा रही है.
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

दीनदयाल उपाध्याय की सबसे ऊंची मूर्ति का अनावरण

Posted by :- Rachit kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चन्दौली में नवनिर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल को देश को समर्पित करेंगे. इस दौरान पीएम इस स्मारक में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

1200 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण

Posted by :- Rachit kumar
साथ ही साथ तकरीबन 1200 करोड़ की लागत की विभिन्न विकास योजनाओ का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके साथ साथ सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
10:50 AM (5 वर्ष पहले)

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, करेंगे 30 योजनाओं का उद्घाटन

Posted by :- Rachit kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. वह 30 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में 430 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल और 74 बेड के मनोरोग अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है. साथ ही वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. 
Advertisement
Advertisement