केंद्र सरकार ने गुरुवार को उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात से बचने के लिए दावोस यात्रा को रद्द कर दिया.
सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री का विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने के लिए दावोस यात्रा का कभी कोई कार्यक्रम ही नहीं था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किया खारिज
पीएम मोदी के दावोस जाने का कार्यक्रम होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'प्रधानमंत्री का कभी दावोस जाने का कार्यक्रम नहीं था, इसलिए दौरा रद्द होने का सवाल ही कहां है.'
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आईं कि प्रधानमंत्री ने विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने के लिए दावोस यात्रा को रद्द करने का फैसला किया, जहां भारत ने पहले आयोजकों को संकेत दिया था कि मोदी वहां जाएंगे और वहां उनकी शरीफ से मुलाकात हो सकती है.