प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में चुनावी हुंकार भर दी. राज्य को नया नारा दिया- 'आपके जीवन में आनंद लाना है, इसलिए असम में सर्बानंद लाना है...' मोदी ने यह बात डिब्रूगढ़ के मोरान में कही.
गांधी परिवार पर भी साधा निशाना
चायवालों को संबोधित करते हुए उन्होंने गांधी परिवार पर भी हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा- 'एक परिवार है जो काम में रोड़े डाल रहा है. संसद में काम रोका जा रहा है, ताकि गरीब का विकास न हो सके. कुछ नेता और पार्टियां हैं जो भले ही बीजेपी को सपोर्ट नहीं करती पर चाहती हैं कि संसद चले. लेकिन एक पार्टी है जो यह नहीं चाहती.'
मोदी के चुनावी पंच
विकास के लिए आगे सोचें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 3 दिवसीय दौरे की शुरुआत असम के डिब्रूगढ़ से की. डिब्रूगढ़ में दो परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास के लिए समय से अब आगे सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा में कहा कि भारत की प्रगति के लिए सब तरफ विकास जरूरी है.
पीएम मोदी असम के बाद आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
Will join several programmes in Assam, Andhra Pradesh & Odisha during my 3 day visit to these states. https://t.co/rhhUnNRyyH
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
10 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन
पीएम मोदी असम के डिब्रूगढ़ में पूर्वोत्तर के पहले और भारत की सबसे बड़ी 10 हजार करोड़ रुपये की पेट्रोकेमिकल परियोजना का उद्घाटन किया. यह कच्चे तेल की रिफाइनरी में प्लास्टिक के लिए कच्चा माल और वैक्स बनाने वाली इकाई बनाएगा. उन्होंने युवाओं को छोटी फैक्ट्रियां लगाने के लिए भी प्रेरित किया. बोले- युवा ऐसी फैक्ट्री लगाएं जिससे उनका और देश का विकास हो.
In Dibrugarh will inaugurate 1st ever petrochemical project in Northeast & India's highest wax producing unit using indigenous technology.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
Looking forward to addressing tea workers at Moran & attending 85th Annual Conference of Srimanta Sankaradeva Sangha at Sibsagar.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
पीएम मोदी गुवाहाटी में आज शाम पांच बजे 12वें दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 6 फरवरी को विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू और मेरीटाइम एक्सबिशन में शिरकत करेंगे.Will inaugurate 12th South Asian Games in Guwahati. I welcome all athletes from SAARC nations who are participating in the games.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
प्रधानमंत्री मोदी ओडिशा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और इंडियन ऑयल रिफाइनरी का उद्घाटन करेंगे. ओडिशा यात्रा के दौरान 7 फरवरी को पीएम मोदी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा करेंगे.On 6th will attend International Fleet Review & maritime exhibition in Visakhapatnam. Will again return there on 7th & address the gathering
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
In Odisha, I will dedicate the National Institute of Science Education & Research and Indian Oil Refinery, Paradip to the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016
Will offer prayers at the Jagannath Temple in Puri during my Odisha visit on the 7th.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2016