तीन देशों के दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को एक बार फिर देश के लोगों से 'मन की बात' की बात करेंगे. प्रधानमंत्री ने सोमवार सुबह ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी.
हालांकि इस बार 'मन की बात' का मुद्दा क्या होगा ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के मुद्दे पर ट्वीट किया और उम्मीद जताई की ये सत्र शांतिपूर्ण चलेगा और इस सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.Looking forward to 'Mann Ki Baat' on the 26th of this month.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2015
इससे पहले मोदी ने 22 मार्च को किसानों से भूमि अधिग्रहण को लेकर मन की बात की थी. प्रधानमंत्री ने किसानों के साथ ग्रामीण भारत, खेत-खलिहान के बारे में अपनी राय साझा की थी. हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा समय भूमि अधग्रिहण बिल पर दिया था. प्रधानमंत्री ने देश के किसानों से कहा कि उनकी सरकार किसानों से कोई अधिकार छीनने की बजाय उन्हें दोगुना फायदा देने की नीति बना रही है.