scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिखाएंगे 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' को हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बड़े अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. इस अभियान के तहत सालभर में करीब 800 गावों का कायाकल्प किया जाएगा. दरअसल आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है. इस मौके पर मोदी 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बड़े अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. इस अभियान के तहत सालभर में करीब 800 गावों का कायाकल्प किया जाएगा. दरअसल आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है. इस मौके पर मोदी 'सांसद आदर्श ग्राम योजना' को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement

लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस योजना को देश के सामने रखा था, उसकी बकायदा शुरुआत होने जा रही है. इसके योजना के तहत हर सांसद एक गांव को गोद लेगा. लेकिन शर्त ये है कि जो सांसद जो भी गांव चुनेंगे वो गांव सांसद या उनकी पत्नी का नहीं होगा. इस योजना का ब्लू प्रिंट ग्रामीण विकास मंत्रालय ने तैयार किया है.

नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अपने गांव वडनगर को तो चमका दिया है लेकिन अब उनके सामने वाराणसी के एक गांव को चमकाने की चुनौती है. मोदी ने वाराणसी के रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के ककरहिया को गोद लिया है. लेकिन वडनगर की तुलना में ककहरिया गांव को विकास का ककहरा सिखना है. इस गांव में हाई स्कूल से आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज नहीं है. बीमार पड़ने पर इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल तक नहीं है. सबसे पुराने शहर से सटे होने के बावजूद गांव में पक्की सड़क नहीं है. साफ पानी तक के लिए इस गांव के लोगों को जूझना पड़ता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी 14 अक्टूबर को वाराणसी जा रहे हैं. जहां वो इस गांव का कायाकल्प करने पर विचार करेंगे.

Advertisement
Advertisement