scorecardresearch
 

अब रोजाना PM मोदी सिखाएंगे योग-आसन, योग दिवस की तैयारी जोरों पर

अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको योग और आसन सिखाएंगे. योग दिवस के मद्देनजर अब वह अपने ट्विटर हैंडल से योगासन की सचित्र जानकारी पोस्ट करेंगे.

Advertisement
X
PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

अब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको योग और आसन सिखाएंगे. योग दिवस के मद्देनजर अब वह अपने ट्विटर हैंडल से योगासन की सचित्र जानकारी पोस्ट करेंगे.

Advertisement

बुधवार को उन्होंने ताड़ासन के बारे में जानकारी शेयर की. गौरतलब है कि इस महीने की 21 तारीख को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.

योग दिवस पर दिल्ली में एक बड़ा कार्यक्रम करके भारत इस मामले में दुनिया की अगुवाई करेगा. खुद प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. उनकी पहल पर ही संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया था.

खुद योग करेंगे PM?
अभी यह साफ नहीं है कि प्रधानमंत्री उस कार्यक्रम में स्वयं योग भी करेंगे या नहीं . केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि वह योग करेंगे.’ संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 175 सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त प्रस्ताव में योग को ‘स्वास्थ्य एवं कल्याण का एक समग्र नजरिया देने वाला’ बताते हुए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.

Advertisement

नाइक ने बताया, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है और वह आएंगे.’ उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम राजपथ पर आयोजित होगा, जिसमें संभवत: 40 से 50 हजार लोग योग करेंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 7 से 7:30 बजे तक चलेगा और देश भर में लोग एक साथ एक ही तरह के योग-आसन करेंगे. इसी के मुताबिक, देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

9 जून को शुरू होगा पोर्टल
मंत्री ने बताया कि इसके लिए पिछले एक महीने से प्रशिक्षण चल रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि दुनिया भर में 190 देशों के 250 शहरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. उनके मुताबिक, ‘हमारे मिशन और दूतावासों ने योग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की व्यवस्था की है.' नाइक के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 9 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बारे में एक विशेष पोर्टल का शुभारंभ करेंगी.

नाइक ने बताया कि हर दिन योग दिवस के लिए समर्थन कई गुना बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह उन महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जो हम दुनिया को दे रहे हैं. यह केवल स्वस्थ भारत नहीं बल्कि स्वस्थ विश्व है.’ सूत्रों ने बताया कि 21 और 22 जून को सरकार योग पर एक सम्मेलन का आयोजन कर रही है जिसमें 18 देशों के वक्ता अपनी बात रखेंगे. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लोगो प्रधानमंत्री और आयुष की स्वीकृति के बाद पहले ही औपचारिक रूप से जारी किया जा चुका है.

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि योग के विभिन्न आयाम पर प्रधानमंत्री योग दिवस से कुछ पहले रोज़ाना एक पोस्ट साझा करेंगे. पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाना सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री पहले ही आह्वान कर चुके हैं कि योग को एक जन आंदोलन में बदल दिया जाए.

Advertisement
Advertisement