प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के पीएम के निमंत्रण पर बैंकॉक दौरे पर जाएंगे. उनका यह दौरा 2 से 4 नवंबर तक होगा. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, तीसरे आरसीईपी शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय की सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने दी है.
Vijay Thakur Singh, Secretary (East) in Ministry of External Affairs: Prime Minister will visit Bangkok from 2nd-4th November at the invitation of the PM of Thailand. His visit is for the 16th ASEAN-India Summit, 14th East Asia Summit, 3rd RCEP Summit and related events. pic.twitter.com/Yr9a0A9m8n
— ANI (@ANI) October 31, 2019
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) मुद्दों को सुलझाने के लिए बैंकॉक में बातचीत चल रही है. नेताओं के शामिल होने पर सम्मेलन में वार्ता की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. आरसीईपी ब्लॉक में आसियान समूह के 10 देश हैं. ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस, लाओस और वियतनाम और उनके छह एफटीए साझेदार शामिल हैं. भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया , ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड एफटीए साझेदार हैं.
सऊदी के दौरे से आए पीएम मोदी
पीएम मोदी दो दिन पहले ही सऊदी अरब के दौरे से आए हैं. दौरे पर पीएम मोदी ने शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज और युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने यहां पर फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव फोरम को संबोधित किया था. पीएम ने अपने भाषण में टेक्नोलॉजी के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के विकास के लिए भारत ने स्टार्टअप, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और स्कूल लेवल पर इनोवेशन पर जोर दिया था. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम बन गया है.